Friday, August 30, 2024
HomeSportsTeam India ODI NEXT captaincy : टीम इंडिया का कौन होगा अगला...

Team India ODI NEXT captaincy : टीम इंडिया का कौन होगा अगला वनडे कप्तान, तीन दिग्गज दावेदार

Team India ODI NEXT captaincy : गौतम गंभीर के आने के साथ ही टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया. गौतम गंभीर दिसंबर 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे. गौतम गंभीर का मकसद भारत का नया कप्तान तैयार करना होगा, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कमान संभाले. 37 साल के रोहित शर्मा का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे टीम में कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर बने रहना तय नजर नहीं आ रहा. ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:

1. हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कपिल देव के स्टाइल की झलक देखने को मिलती है. अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान संयम के साथ खेलते हैं और वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी करने का टैलेंट रखते हैं. हार्दिक पांड्या में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है.

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भारत के वनडे कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं. कप्तानी मिलने पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की किस्मत भी बदल सकते हैं. टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर जैसे बेखौफ बल्लेबाज और स्मार्ट कप्तान की जरूरत है. श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी की तरह अपनी कप्तानी में भी आक्रामकता लाएंगे, जिससे टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा होगा. आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान हैं. अपनी कप्तानी में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 की ट्रॉफी भी जिता चुके हैं. श्रेयस अय्यर को गौतम गंभीर के साथ काम करने का भी अनुभव है.

3. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत बेहतरीन विकेटकीपर और एक शानदार बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने शानदार काम किया है. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत की कप्तानी में चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत में भी एमएस धोनी जैसा ही दम नजर आता है. एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में ऋषभ पंत भी एमएस धोनी की ही तरह कप्तानी में सफल साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments