Home News Team India, ODI WORLD CUP: 21 साल के इस खतरनाक...

Team India, ODI WORLD CUP: 21 साल के इस खतरनाक बल्लेबाज को मिलेगा वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका, टीम इंडिया की टेंशन हुई खत्म

0
Team India, ODI WORLD CUP: 21 साल के इस खतरनाक बल्लेबाज को मिलेगा वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका, टीम इंडिया की टेंशन हुई खत्म

ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस बीच टीम इंडिया को सहवाग जैसा खतरनाक ओपनर जल्द ही मिलता नजर आएगा.

21 साल के इस बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपनी घातक बल्लेबाजी से दिग्गज गेंदबाजों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. ऐसे में अगर इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला तो जाहिर है अपनी घातक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नाक में दम करता नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: Big News! “कप्तान नीतीश राणा के उड़े होश” मैच हारने के बाद क्या बोल गये नीतीश राणा, इस खिलाड़ी पर उतारी हार की भड़ास

IND को जल्द मिलेगा ये घातक ओपनर

मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर रहे 21 साल के युवा ओपनर ने दिग्गज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हुए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 98 रन बना दिए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

इतना ही इससे पहले भी उन्होंने खेले गए एक मैच में शानदार शतक ठोक डाला था. जाहिर सी बात है अगर उनकी यही बल्लेबाजी आगे भी जारी रही तो जल्द ही वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते नजर आएंगे. हो सकता है आगामी वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा हों.

इसे भी पढ़ें- KKR vs RR, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, एक ही झटके में राहुल, गेल जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियाँ

KKR के गेंदबाजों के लिए काल बना ये खतरनाक बल्लेबाज

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए 11 मई को मैच में यशस्वी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने नीतीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिए. यशस्वी ने 13 गेंदों में 50 रन बना डाले. वह 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े.

राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

पहले युजवेंद्र चहल और फिर यशस्वी जायसवाल की आंधी… इन 2 सितारों की बदौलत पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद रॉयल्स टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: इस आईपीएल के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे ये 5 भारतीय खतरनाक खिलाड़ी, अचानक आया फैंस के कान खड़े कर देने वाला अपडेट

Exit mobile version