Home News Team India : टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत जैसा खूंखार विकेटकीपर...

Team India : टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत जैसा खूंखार विकेटकीपर एंड बल्लेबाज, कोच राहुल द्रविड़ कराएँगे टीम में डेब्यू

0
Team India : टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत जैसा खूंखार विकेटकीपर एंड बल्लेबाज, कोच राहुल द्रविड़ कराएँगे टीम में डेब्यू

Rishabh Pant Replacement : भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. वह पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनका लंबे वक्त तक इलाज चला, सर्जरी भी हुईं और अब वह रिकवरी के दौर में हैं. इस बीच उनके रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी खबर आई है.

Asian Games-2023, Rishabh Pant Replacement : स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना भारत ने हाल में कई सीरीज खेली हैं, जिनमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. वह आईपीएल-2023 का भी हिस्सा नहीं थे. पंत फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. वह पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इसके बाद उनका काफी वक्त तक इलाज चला, सर्जरी भी हुईं. भारत का एक खिलाड़ी उनकी ही तरह आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर हैं जो बहुत जल्द इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है.

टीम इंडिया में मिली जगह

ऋषभ पंत तो फिलहाल मैच फिट नहीं हैं लेकिन उनकी ही तरह एक खिलाड़ी बल्ले से कोहराम मचाता है. आक्रामक अंदाज में खेलता है जिसकी बानगी लोगों ने आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में देखी. अब वही खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है जिसे टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वह चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकता है.

राहुल द्रविड़ ने दी थी खास सलाह

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने बनाने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सलाह का पालन कर रहे हैं. द्रविड़ ने विदर्भ के इस खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल जारी रखने को कहा था. आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जितेश भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं. इस साल की शुरुआत में संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को हालांकि तब डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था.

Read Also: BSNL ने लॉन्च की 4G सर्विस, कम कीमत में उठाइये बुलेट की तरह सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का मजा

Exit mobile version