Home News Team India: 2019 की इन 4 गलतियों को भूलकर टीम इंडिया बनेगा...

Team India: 2019 की इन 4 गलतियों को भूलकर टीम इंडिया बनेगा वर्ल्ड चैंपियन

0

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के हाथों ही भारत को 18 रन से करारी शिकस्त मिली थी. इस मैच में की गई गलतियां टीम इंडिया दोबारा नहीं दोहराना चाहेगी. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. भारत ने भले ही लीग मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में राहुल द्रविड़ और टीम का असली इम्तिहान होने वाला है. आइए आपको बताते हैं वो कौन सी गलतियां है तो टीम पर भारी पड़ सकती हैं.

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अभी तक टूर्नामेंट में जमकर चला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर लिस्ट में शामिल हैं. दोनों ने अब तक 500 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर इस मैच में टीम को उनके बल्ले से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल भी बेहतरीन बल्लेबाज कर रहे हैं. 2019 की बात करें तो टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह बिखर गया था. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल टीम के सिर्फ 5 रन पर पवेलियन लौट चुके थे.

रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में ही टीम अब तक अजेय रहते हुए लगातार 9 मैच जीती है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित को ऐसी ही कप्तानी करनी होगी. कुछ गलत फैसले ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर तोड़ सकते हैं.

इस मैच में सबसे बड़ी और जरूरी बात यह होगी कि किसी भी खिलाड़ी को चूक करने से बचना होगा. एक खिलाड़ी की छोटी सी गलती पूरी टीम को नैया डुबा सकती है. इसके लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में ही भारत को वर्ल्ड क्लास गेम खेलना होगा. 2019 सेमीफाइनल में भारत ने 4 कैच छोड़े थे. इस मैच में ऐसे ब्लंडर से टीम को बचना होगा.

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक धाक जमाई हुई है. पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को बिल्कुल भी ओवरकॉन्फिडेंट होकर मैदान में उतरने की जरूरत नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों से गलतियां होने की गुंजाइश बढ़ जाती है.

 Read Also: World Cup 2023: सेमीफाइनल मैच से पहले साऊथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, कप्तान चोटिल हुए चोटिल

Exit mobile version