Home India Team India: टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकता है ये...

Team India: टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकता है ये भारतीय ओपनर! डेब्यू मैच में ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड

0
Team India: टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकता है ये भारतीय ओपनर! डेब्यू मैच में ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
Team India: टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकता है ये भारतीय ओपनर! डेब्यू मैच में ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
Team India: टीम इंडिया के एक विस्फोटक ओपनर का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है. इस खिलाड़ी ने अपने पहली ही टेस्ट में एक रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

Team India: टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. मौजूदा समय में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो भारत के लिए सभी फॉर्मेट खेल चुका है, लेकिन अब इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाता. इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया था.

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर

टीम इंडिया में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम में बरकरार रखना होता है. टीम इंडिया के एक विस्फोटक ओपनर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हम बात कर रहे हैं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की. धवन ने 2018 से टेस्ट टीम से बाहर है और अब वापसी भी मुश्किल नजर आती है. शिखर धवन को टीम इंडिया का बड़ा मैच विनर माना जाता था, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था.

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब धवन काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. शिखर धवन की जगह अब टेस्ट टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को ज्यादा मौके दिए जाते हैं. ऐसे में अब उनके लिए टीम में वापसी करना नामुमकिन के बराबर है.

डेब्यू मैच में बनाया था ये खास रिकॉर्ड

टेस्ट में डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने भारतीय बल्लेबाज ओपनर शिखर धवन ही हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने डेब्यू मैच में अपनी पहली ही पारी में 187 बनाकर धमाल मचा दिया था. इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पारी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला भी जीता था और ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.

Exit mobile version