Team india win chmapions trophy 2025 : भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर जीती तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जी हाँ भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया. उसने रविवार (9 मार्च) को फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. कीवी टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट को भी अपने नाम कर लिया।
भारत ने इस जीत के साथ ही तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत संयुक्त विजेता बना था. श्रीलंका के साथ टीम को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2013 में इस खिताब को जीता और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए.
भारत छठी बार आईसीसी ट्रॉफी जीता है. 1983 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछली बार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी. उसने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. अब रोहित की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी खिताब है.
IND vs NZ Final Live: प्लेयर ऑफ द सीरीज
न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि. उनकी टीम फाइनल जीत नहीं पाई. रचिन ने 3 मैच में 226 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट भी लिए.
IND vs NZ Final Live: प्लेयर ऑफ द मैच
रोहित शर्मा ने इस मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. मैच के बाद रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने कहा है कि उन्हें टीम मैनेजमेंट का भरपूर साथ मिला. 2023 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ और इस बार गौतम गंभीर ने पूरा साथ दिया.
IND vs NZ Final Live: भारत बना चैंपियन
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. भारत ने 252 रन के टारगेट के सामने 49 ओवरों में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को जीता. रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 76 रन बनाए. उनके बाद श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए. केएल राहुल 33 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 31, अक्षर पटेल ने 29 और हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए.
और पढ़ें –
- WhatsApp ला रहा ये धांसू फीचर, यूजर्स AI से बना पाएंगे ग्रुप फोटो
- iPhone 16 Pro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, तुरंत देख लो कितना डिस्काउंट
- Champions trophy final 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बोलेगा रो-हिट का बल्ला तो ट्रॉफी से दूर हो जायेगा न्यूजीलैंड