Home Sports T20 World Cup से बाहर हुआ टीम का सबसे बड़ा दुश्मन! ये...

T20 World Cup से बाहर हुआ टीम का सबसे बड़ा दुश्मन! ये थी बड़ी वजह

0

Pakistan Team For T20 World Cup: बड़ी खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. लगभग सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़े – T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप के ‘महामुकाबले में’,ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. लगभग सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम नहीं चुनी है. इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.

Virat vs bababr
Virat vs bababr

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन

बता दें कि सभी देशों को 15 सितंबर यानी आज तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करने की डेडलाइन दी गई है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज फखर जमान टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे.

IND vs PAK: Rohit Sharma के इन 2 खतरनाक फैसलों से जीती टीम इंडिया, Pakistan को इस बड़ी शिकस्त का करना पढ़ा सामना

इसे भी पढ़े – Ravindra Jadeja: Big News! रवींद्र जडेजा का ‘रिकवरी-फेज’ शुरू, बैसाखी के सहारे खड़े आए नजर, Check here full update

टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Caught Behind’ पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि फखर जमान टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. बता दें कि अगर फखर जमान टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर होगी.

चार से छह हफ्ते के लिए बाहर

राशिद लतीफ ने कहा, ‘फखर जमान टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे. फखर को घुटने में चोट लगी है और वो चार से छह हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. वो एक महीने के रेस्ट पर भी जा सकते हैं. उनकी इंजरी वैसी ही है जैसी शाहीन अफरीदी की थी. उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएं.’

इसे भी पढ़े – Realme Narzo 50i Prime पर बम्फर डिस्काउंट केवल 7,999 रुपये में लॉन्च, नये डिज़ाइन और झक्कास फीचर्स के साथ, Check Here full Details

टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन

India-vs-Pakistan-

बता दें कि फखर जमान वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत को 2017 की ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा घाव दिया था. 2017 की ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फखर जमान की 114 रनों की पारी के दम पर भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 158 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया को 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और उसके हाथ से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी फिसल गया था. 2017 ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की इस हार के बाद टीम इंडिया के तत्कालीन कोच अनिल कुंबले ने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़े – HBD Suryakumar Yadav : Suryakumar Yadav अब टी20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल इस तरह कर रहे है सिक्सर की प्रैक्टिस

Exit mobile version