Hardik Pandya Video: फाइनल मैच हारने के बाद गुजरात टाइटंस(GT) की टीम में मायूसी का माहौल था. गुजरात टाइटंस का एक क्रिकेटर फाइनल मैच(FINAL MATCH) हारने के बाद अचानक बुरी तरह टूटकर रोने लगा, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) ने उसे अपने सीने से लगाकर चुप कराया.
IPL 2023 News: महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(csk) ने IPL 2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी(IPL TROPHY) पर कब्जा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सबसे बड़े हीरो साबित हुए. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को जब फाइनल मैच में जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी तो रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका जड़ते हुए गुजरात टाइटंस(GT) के जबड़े से जीत को छीन लिया.
“रविंद्र जडेजा के इस कमाल के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया.”
इसे भी पढ़ें – Big News! अमेरिका ने अचानक विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इतने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
फाइनल हारते ही अचानक बुरी तरह टूटकर रोने लगा ये धुरंधर!
दूसरी तरफ फाइनल मैच हारने के बाद गुजरात टाइटंस(GT) की टीम में मायूसी का माहौल था. गुजरात टाइटंस(GT) का एक क्रिकेटर फाइनल मैच(FINAL MATCH) हारने के बाद अचानक बुरी तरह टूटकर रोने लगा, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(HARDI PANDYA) ने उसे अपने सीने से लगाकर चुप कराया.
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ का मैच का आखिरी ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अचानक अपनी ही टीम गुजरात टाइटंस के लिए विलेन बन गए. मोहित शर्मा पर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK, MOHIT SHARMA) के खिलाफ फाइनल मैच(FINAL MATCH) के आखिरी ओवर में 13 रन बचाने का जिम्मा था, लेकिन वह बुरी तरह नाकाम रहे.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीने से लगाकर किया चुप
आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा(RAV के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर महेंद्र सिंह(MS DHONI) धोनी की चेन्नई सुपर(CSK) किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल(IPL) खिताब अपने नाम किया. पासा पल पल पलटता रहा था और मोहित शर्मा(MOHIT SHARMA) ने यॉर्कर(YARKER) की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी, लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: MS धोनी के संन्यास को लेकर कपिल देव ने फैंस को सुनायी सनसनी मचा देने वाली खबर
चेन्नई को आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग ऑफ पर छक्का जड़ डाला. आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी.
Never really liked this man, for no reason.
But you showed immense maturity upon losing the match. Take a bow Hardik Pandya & Mohit Sharma.#CSKvGT #IPL2023Final pic.twitter.com/Q5LU7nFF3J
— Mohamed Aamir (@matrixheaded) May 29, 2023
Appreciation Tweet for Mohit Sharma, He gave his best for Gujarat Titans. What a comeback! ❤️🫂 pic.twitter.com/AtZOfbDiG8
— Dennis🕸 (@DenissForReal) May 30, 2023
My Heart is Crying 😭
Take A Bow 🙇🏻♂️ Mohit Sharma #GujaratTitans pic.twitter.com/RYl6QkoR9V— Deep Soneji (@sonejideep) May 29, 2023
The rare sight of MS Dhoni – lifted Ravindra Jadeja after the win.
This win meant alot to MS! pic.twitter.com/LOk523SgYA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
This was a heart touching part. Dhoni patting Mohit Sharma. pic.twitter.com/LKiL0wGKqu
— ` (@FourOverthrows) May 29, 2023
मायूस होकर रोने लगे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जश्न मना रही थी और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा मायूस होकर रोने लगे. मोहित शर्मा को रोते देख गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या तुरंत एक्शन में आए और उन्हें अपने सीने से लगाकर चुप कराया.
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और मोहित शर्मा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि IPL 2023 सीजन में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए 14 आईपीएल मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए, लेकिन वह अपनी टीम को ट्रॉफी तक नहीं पहुंचा पाए.
इसे भी पढ़ें – “राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं ” दिनेश कार्तिक के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका