Home News Tecno ने मचाया गदर, 50MP का सेल्फी कैमरा 70W फास्ट चार्जिंग के...

Tecno ने मचाया गदर, 50MP का सेल्फी कैमरा 70W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जबरदस्त फोन

0
Tecno ने मचाया गदर, 50MP का सेल्फी कैमरा 70W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जबरदस्त फोन

Tecno ने मचाया गदर, 50MP का सेल्फी कैमरा 70W फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, इन डिवाइसेज में आपको 144Hz तक की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और जबर्दस्त रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

टेक्नो ने MWC 2024 में अपनी कैमन 30 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई सीरीज में चार फोन- Tecno Camon 30, Tecno Camon 30 5G, Tecno Camon 30 Premier 5G और Tecno Camon 30 Pro 5G शामिल हैं। इन डिवाइसेज में आपको 144Hz तक की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और जबर्दस्त रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

 Read Also: 16GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ, आज लॉन्च होगा Tecno Spark 20C, फटाफट चेक करें डिटेल्स

टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G और 30 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इन फोन में कंपनी 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का प्रीमियर वेरिएंट LTPO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें आपको 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं, प्रो वेरिएंट में फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। कैमन 30 प्रो 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वहीं, प्रीमियर वेरिएंट 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 12जीबी तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर दोनों हैंडसेट्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोन्स में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

रियर में इन फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। प्रो वेरिएंट में कंपनी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे रही है। प्रीमियर वेरिएंट में भी एक तीसरा कैमरा दिया गया है। यह 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है।

 Read Also: Infinix Note 50 Pro : जल्द ही लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 8,000mAh की बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version