Tecno Pova 6 Pro 5G : चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारत में नया फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने Tecno POVA 6 Pro को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने इस साल फरवरी में हुए MWC 2024 में पेश किया था. टेक्नो ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही रिवील कर दिए थे. अब भारत में इसकी कीमत का ऐलान किया है. ये हैंडसेट मिड रेंज बजट फोन खरीदारों को टार्गेट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 70W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
टेक्नो के इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Infinix GT 10 Pro से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें थोड़ा अंतर है. टेक्नो ने इस फोन के डिजाइन को आर्क इंटरफेस का नाम दिया है, जिसके बैक पैनल में 200 से ज्यादा LEDs हैं, जो म्यूज़िक और गेमिंग के दौरान जलते हैं. ये लाइट्स 100 से भी ज्यादा कस्टमाइज़ सेटिंग्स के साथ आते हैं. इस फोन का बैक डिजाइन आम स्मार्टफोन से काफी अलग है, जो बहुत सारे यूज़र्स को आकर्षित खरीद सकता है.
यहाँ चेक करें कीमत, सेल और स्टोरेज वेरिएंट
Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन और 12GB+256GB ऑप्शन के साथ आता है. इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 21,999 वेरिएंट के लिए है. दोनों ही मॉडल्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
फोन दो कलर ऑप्शन Meteorite Gray और Comet Green में लॉन्च किया गया है. इसके लिए 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से सेल शुरू होगी. इस फोन को अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा.
जानिए क्या होंगे खास फीचर्स
Tecno Pova 6 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इसमें पंच-होल कट डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 2160 Hz PWM डिमिंग और TUV Rheinland सर्टिफाइड है.
टेक्नो का यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM के साथ आता है, जिसे 12GB और एक्सटेंड किया जा सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही, इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है. फोन गर्म न हो सके इसके लिए कंपनी ने इसमें बड़ा कूलिंग एरिया दिया गया है. साथ ही, यह गेमिंग के लिए 4D वाइब्रेशन सेंस से लैस है.
और पढ़ें –
- T20 world cup 2024 squad released: ICC ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप के लिए इस डेट को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
- Captaincy of Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या का कटा पत्ता, रोहित शर्मा दोबारा संभालेंगे MI की कप्तानी?
- Call Forward Service Close : 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी कॉल फॉर्वर्डिंग सर्विस, सरकार का बड़ा फैसला