Home News जबरदस्त Noise Buds N1 Pro इयरबड्स हुए बेहद सस्ते, जानिए आज की...

जबरदस्त Noise Buds N1 Pro इयरबड्स हुए बेहद सस्ते, जानिए आज की कीमत

0
Noise Buds N1 Pro इयरबड्स

Noise Buds N1 Pro : Noise की ओर से एक और नए इयरबड्स बजट सेगमेंट में Noise Buds N1 Pro नाम से पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन इयरबड्स के साथ प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा और फुल चार्ज पर केस के साथ 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ का फायदा मिल जाता है। इन इयरबड्स को ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट ऑफर किया गया है।

डिजाइन की बात करें तो इयरबड्स को स्टेम वाला बिल्ड ऑफर किया जा रहा है और क्रोम के साथ मटैलिक फिनिश मिलता है। इनसे प्रीमियम एस्थेटिक्स वाइब मिलेगा और इन्हें एडवांस्ड इंजीनियरिंग की मदद तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इन्हें बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और कम कीमत में खास डिजाइन और फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। IPX5 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस का फायदा भी इनके साथ दिया जा रहा है।

Noise Buds N1 Pro के फीचर्स

बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इन इयरबड्स में 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनके साथ डायनमिक ऑडियो अनुभव पावरफुल बास के साथ मिलेगा। इसमें बेहतरीन गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए 40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसके अलावा फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट भी इसमें HyperSync टेक्नोलॉजी के साथ मिल जाता है।

Noise इयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी के अलावा वेक एंड पेयर फीचर मिलता है, जिससे इयरबड्स का केस खोलते ही ये कनेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा Quad Mic ENC के साथ कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस परेशान नहीं करता। दावा है कि केस के साथ इनसे 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है। वहीं Instacharge टेक के साथ केवल 10 मिनट इन्हें चार्ज करने के बाद 200 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकता है।

Noise Buds N1 Pro की कीमत

भारत में Noise Buds N1 Pro को केवल 1,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से ऑर्डर किया जा सकेगा। इयरबड्स चार कलर ऑप्शंस- क्रोम ब्लैक, क्रोम ग्रीन, क्रोम पर्पल और क्रोम बीज में उपलब्ध हैं।

Read Also: 

Exit mobile version