धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार का बल्ला तीसरे वनडे मैच में उगलेगा आग, श्रीलंका के गेंदबाज हो जायेंगे तबाह, इस गेंदबाज को भी.. आपको बता दें आज भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन-फिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत इस सीरीज में पहले से ही 2-0 से अजेय बढ़त प्राप्त कर चुका है. अंतिम वनडे जीतकर भारत श्रीलंका के खिलाफ क्लीन-स्वीप करने के इरादे से उतरेगी तो वही श्रीलंका अंतिम वनडे जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी.
जानिए कैसा रहेगा मौसम || Know how the weather will be
तीसरा वनडे केरल के तिरुवंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार पहले यहां के मौसम का हाल देखें तो यह काफी बढ़िया रहेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि मैच के दिन यानि 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में मौसम खुला-खुला रहेगा.
जानिए कैसी रहेगी पिच || Know how the pitch will be
ग्रीन-फिल्ड स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिनर्स को मदद करती आ रही है. इस बार भी बताया जा रहा है कि मैच में स्पिनरों का बोल-बाला होने वाला है. कहा यह भी जा रहा है कि मैच की शुरूआत में थोड़े देर के लिए तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी.
जिसमें गेंद दोनों तरफ स्विंग करती नजर आ सकती है, लेकिन मैच में ज्यादातर वानिंदु हसरंगा और कुलदीप यादव का ही जलवा होने वाला है. मैच में शबनम यानि ओंस भी पर्याप्त मात्रा में पड़ सकती है. इसलिए जो टीम टाॅस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजों की गेंद पकड़ने में दिक्कत होगी जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं.
इस प्रकार होगी भारतीय टीम || Indian team will be like this
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
इसे भी पढ़ें – Big News! ये 2 धाकड़ मैच विनर खिलाड़ी नहीं होंगे वनडे, टी20 और टेस्ट मैच का हिस्सा, बुरी तरह भड़के फैंस