Home News मात्र 12 गेंदों पर 60 रन ठोककर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, लगातार...

मात्र 12 गेंदों पर 60 रन ठोककर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, लगातार जड़ दिया 6,6,6,6,6,6,6,6,6…., देखें वीडियो

0
मात्र 12 गेंदों पर 60 रन ठोककर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, लगातार जड़ दिया 6,6,6,6,6,6,6,6,6…., देखें वीडियो

Nicholas Pooran scored 60 runs in 12 balls Video : जैसा कि आप जानते हैं, इन दिनों क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमें आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T 20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों पर जोर दे रही हैं और सभी टीमों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा टी 20 सीरीज खेलने की है। आपको बता दें, इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आपस में 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलने का फैसला किया है और हाल ही में इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया है। जिसमें Nicholas Pooran ने बल्लेबाजी से तबाही मचा दिया। गेंदबाज बल्लेबाज Nicholas Pooran के सामने गिगिड़ाते नजर आये।

कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की खतरनाक पारी

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने एक खतरनाक पारी खेल सभी को परेशानी में डाल दिया है। इस पारी में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों की खबर ली और साथ ही साथ सभी को यह संदेश भी दिया है कि, वो आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T 20 World Cup) के लिए तैयार हो चुके हैं।

जैसा कि आप जानते हैं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में विंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तगड़े सिक्स लगातार एक बार फिर से टीम में अपनी उपयोगिता को साबित किया है।

निकोलस पूरन ने आतिशी पारी से गेंदबाजों पर ढाया कहर

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) उस वक्त बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए जब उनकी टीम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही थी। पूरन ने आते ही आक्रमक तेवर को अपनाया और मैदान के सभी कोनों में बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिया।

इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 45 गेदों का सामना करते हुए 6 बेहतरीन चौकों और 6 शानदार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 182.22 का रहा।

कैसा रहा मैच का हाल

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि अगर विंडीज की टीम इस मैच को जीतती तो यह सीरीज उसके नाम हो जाती। वहीं इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को अभी भी कायम रखा है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 222 रन बनाए, बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इस टोटल को 19.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर हासिल कर लिया। नहीं काम आयी निकोलस पूरन की आतिशी पारी।

 Read Also: Sachin Tendulkar left Mumbai Indians : रोहित शर्मा को बाहर करते ही, सचिन तेंदुलकर ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, जानिए क्या है इसके पीछे का सच

Exit mobile version