Home News iPhone 15 Pro के जैसा सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन, डिजाइन, डिस्प्ले देखते...

iPhone 15 Pro के जैसा सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन, डिजाइन, डिस्प्ले देखते ही दीवानी हो जाती हैं लड़कियाँ

0
The cheapest Android smartphone like iPhone 15 Pro, girls go crazy after seeing its design and display

iPhone 15 Pro Look Alike Android Smartphone: Itel ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित S23+ स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, ये स्मार्टफोन हर मामले में अनोखा है. सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत किसी एंट्री लेवल स्मार्टफोन जितनी है, एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसकी तुलना मार्किट के सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone 15 Pro के साथ की जा रही है.

ऐसा क्यों हो रहा है अगर आप इसके पीछे का कारण नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं. दरअसल इसके डिजाइन और फीचर्स में कुछ आई खूबियों को शामिल किया गया है जिसकी वजह से इसकी तुलना iPhone 15 Pro से हो रही है.

15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें

आईटेल के S23+ स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. Itel S23+ स्मार्टफोन को देश का सबसे सस्ता Curved Display स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत और उस कीमत में मिलने वाला कर्व डिस्प्ले. ये कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है.

खरीदें सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन है आईटेल S23+

अपनी लॉन्चिंग के साथ ये भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन गया है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद कंपनी को है. दरअसल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भारत में काफी ट्रेंडिंग हैं और इन्हें हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन कीमत की वजह से ऐसा नहीं हो पाता था लेकिन, अब किफायती कीमत की वजह से ग्राहक इसे खरीद सकते हैं.

आईटेल S23+ में मिलता है डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर

S23+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, इसमें 6.7 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है मिलने वाला है. ये सभी स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर यूजर्स को 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं लेकिन अब आपको ये 15 हजार से कम कीमत में मिल जाएंगे.

आईटेल एस23+ में ऐप्पल के डायनामिक आइलैंड फीचर को जैसा फीचर दिया गया है. ये फीचर इसे यूनीक बनाएगा क्योंकि ये अभी तक इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप भी हूबहू आईफोन 15 प्रो के कैमरा सेटअप जैसा नजर आता है. हालांकि इसमें सिर्फ डुअल रियर कैमरा ही ऑफर किया गया है.

 Read Also: 108MP कैमरा के साथ Realme ने लॉन्च किया iPhone 14 Pro Max को टक्कर देने वाला तगड़ा स्मार्टफोन

Exit mobile version