T20 World Cup 2024 , Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की करारी हार ने 2007 वर्ल्ड कप की भयानक यादों को ताजा कर दिया है. 2007 वर्ल्ड कप में भी इसी तरह पाकिस्तान को उलटफेर का सामना करना पड़ा था. आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की करारी हार ने 2007 वर्ल्ड कप की भयानक यादों को ताजा कर दिया है. 2007 वर्ल्ड कप में भी इसी तरह पाकिस्तान को उलटफेर का सामना करना पड़ा था. आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.
वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी कोच की मौत
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan) के पूर्व कोच बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) 17 साल पहले वर्ल्ड कप 2007 के दौरान अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. बॉब वूल्मर की मौत से उस दौरान क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.
बाथरूम में मिली थी बॉब वूल्मर की डेड बॉडी
बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. 2007 वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को जमैका के सबीना पार्क में हराया था, जिसके बाद इस टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के अगले ही दिन पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे के बाथरूम में मृत पाए गए थे.
बॉब वूल्मर का शरीर नग्न था
बॉब वूल्मर किंग्सटन के होटल में ठहरे थे और वह मधुमेह की दवा लिया करते थे. बॉब वूल्मर का शरीर नग्न था और वह पीठ के बल लेटे हुए थे. उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था और लग रहा था कि उन्होंने उल्टी भी की थी. जब उनकी मौत सार्वजनिक हुई तो माना गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन यह भी कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की. इस मामले की लंबी जांच की गई. इसमें हत्या की संभावना पर भी जांच हुई, लेकिन 12 जून को जमैका पुलिस ने घोषणा कर दी कि वूल्मर की हेल्थ कारणों से मौत हुई थी.
कानपुर से था खास कनेक्शन
पुलिस का रवैया मौत को लेकर ढुलमुल रहा. मौत का सामान्य से लेकर हत्या करार देने वाली पुलिस ने कई तरह से कोताही बरती. फॉरेंसिक जांच में ढीलापन हुआ. मौत से साढ़े सात घंटे पहले, बॉब वूल्मर ने अपनी पत्नी गिल को ई-मेल कर हार पर दुख जताया था. बता दें कि बॉब वूल्मर का कानपुर से बेहद खास कनेक्शन था. 14 मई 1948 को बॉब वूल्मर का जन्म भारत के कानपुर शहर में हुआ था.
इसे भी पढ़ें –
- Vivo X Fold 3 Pro की कीमत, फीचर्स लीक खरीदने से जान लें डिटेल्स, तुरंत चेक करें
- T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को USA ने बुरी तरह रौंदा, आखरी गेंद पर जो हुआ देखकर हैरान हो जाओगे, वीडियो वायरल
- T20 World Cup 2024: क्या फिर वर्ल्ड चैंपियन बनेगा आस्ट्रेलिया? युगांडा जीत के लगाई मुहर