Home News सुपरफास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर वाला नए फोन ने जीता फैंस...

सुपरफास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर वाला नए फोन ने जीता फैंस का दिल

0
Reno 12 Series

ओप्पो के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अपनी Reno 12 Series की मार्केट में एंट्री कराने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने अपनी नई सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस और टिपस्टर पारस गुगलनी ने रेनो 12 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। लीक के अनुसार ओप्पो की इस सीरीज के नए फोन 18 जून को शाम 5 बजे लॉन्च होंगे। यह लॉन्च डेट यूरोप के लिए है। फोन का ग्लोबल लॉन्च भी इसी दिन हो सकता है। कंपनी की इस नई सीरीज में आपको धांसू कैमरा सेटअप और प्रोसेसर के साथ कई जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे।

इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं रेनो 12 सीरीज के फोन

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के अनुसार ओप्पो के नए फोन्स में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह 3D AMOLED डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला हो सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए रेनो 12 में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 7i और 12 प्रो में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ऑफर करेगी। नए डिवाइस 12जीबी तक की LPDDR4x रैम औप 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकते हैं।

Mali G615 GPU के साथ डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट

प्रोसेसर के तौर पर इन फोन्स में Mali G615 GPU के साथ डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इन फोन में Sony LYT 600 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा देने वाली है। सीरीज के बेस वेरिएंट में आपको एक 2 मेगापिक्सल का मैको सेंसर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

वहीं, प्रो वेरिएंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है। लीक के अनुसार कंपमी इन फोन में 5000mAh की बैटरी देगी, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और ड्यूल नैनो सिम जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version