Home Tec/Auto 65 Inch Smarth TV की कीमत हो गयी लगभग आधी, चेक ऑफर...

65 Inch Smarth TV की कीमत हो गयी लगभग आधी, चेक ऑफर लास्ट डेट

0
65 Inch Smarth TV

65 Inch Smarth TV की कीमत हो गयी लगभग आधी, थिएटर में जाकर बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का मजा ही अलग होता है. लेकिन आज कल लोग अपने घर में थिएटर जैसा माहौल बनाकर परिवार के साथ फिल्में देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए हम आपको 65 इंच स्मार्ट टीवी के खास ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Foxsky 65 Inch Smarth TV

Foxsky का टीवी अमेजन पर सिर्फ 39,999 रुपये में मिल रहा है. हालांकि, इसकी MRP 1,30,990 रुपये है. कंपनी की ओर से 69 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ टीवी की कीमत को और कम किया जा सकता है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 65 इंच के इस टीवी में 4K अल्ट्रा QLED डिस्प्ले लगा है. इसमें कई OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है. इसके अलावा यह OS पर काम करता है और 30W के डोल्बी ऑडियो स्पीकर लगाए गए हैं.

Skywall 65 Inch Smarth TV

92,225 रुपये की MRP वाले Skywall के इस टीवी को अमेजन से सिर्फ 39,999 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते हैं. इस पर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा मिल जाएगी, जिससे कि टीवी की कीमत और कम हो जाएगी. 60 हर्ट्ज रिफ्रेश वाला या टीवी भी 65 इंच का है और इसमें 4K अल्ट्रा HD रेजॉल्यूशन डिस्प्ले लगी है. डोल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ इसमें 30W के स्पीकर लगे मिल जाएंगे.

VW टीवी 65 Inch Smarth TV

VW का टीवी आप अमेजन से 41,499 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसका एक्चुअल MRP 79,999 रुपये हैं. इस टीवी पर कंपनी 48 फीसदी तक छूट दे रही है. बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत और कम हो जाएगी. इस टीवी में भी डोल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले 48W के स्पीकर लगे हैं.

Kodak 65 Inch Smarth TV

Kodak का 65 इंच का टीवी आपको सिर्फ 42,999 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है. इसकी MRP 84,999 रुपये हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म पर 49 फीसदी का मोटा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस टीवी में डोल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले 40W के स्पीकर फिट हैं.

Blaupunkt 65 Inch Smarth TV

Blaupunkt का ये टीवी अमेजन पर 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें डोल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 60W के स्पीकर लगे हैं. वहीं, इस टीवी पर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.

क्रिकेट की ताजा अपडेट के लिए वीडियो देखें –

Read Also:

Exit mobile version