IND VS SL T20I : मैच पहले श्रीलंका टीम ने किया बड़ा बदलाव, टीम इंडिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी को किया शामिल जैसा कि आप जानते है भारत और श्रीलंका(India and Sri Lanka) के बीच टी20 और वनडे सीरीज के लिए जाएगी 3 जनवरी(3 january) से शुरू होने वाली सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या(hardik pandya) को टीम का कप्तान और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका टीम में ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ शामिल(This dashing player joined the Sri Lankan team)
वहीं श्रीलंका टीम की कमान दासून शनाका के हाथों में है। वहीं भारत दौरे से पहले श्रीलंका टीम के साथ एक बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि टीम में एक दिग्गज की एंट्री की गई है कौन है यह चलिए बताते हैं इनके बारे में।हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारत दौरे से पहले एक नया फिजियोथैरेपिस्ट अपने खेमे में शामिल किया है। जिसमें इंग्लैंड की टीम के पूर्व पूर्व फिजियो क्रिस क्लार्क-आयरंस 2 साल के कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने वाले हैं। आपको बता दें श्रीलंका क्रिकेट ने 1 जनवरी से 2023 से क्रिस क्लार्क-आयरंस को नेशनल टीम में लीड फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में जोड़ा है।
इंग्लैंड टीम का भी थे हिस्सा(Was also a part of the England team)
क्रिस क्लार्क-आयरंस ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम के साथ भी काम किया है। बता दें कि ECB के कार्यक्रम के लिए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में वह काम कर चुके हैं। श्रीलंका की नेशनल टीम के साथ इनका यह पहला आधिकारिक दौरा भारत 2022-2023 का दौरा है।
यहाँ जानिए भारत बनाम श्रीलंका का टी20 और वनडे शेड्यूल
तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी को होगी दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को होगा। वहीं तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों में 10 जनवरी को पहला मुकाबला होगा। वहीं 12 जनवरी को दूसरा और 15 जनवरी को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। जिसका आनंद आसानी से ले सकेंगे.