OnePlus यूजर के खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी , जी हाँ आपने सही सुना आपको हम OnePlus धाँसू स्मार्टफोन की बात करने वाले हैं। जो नये साल के शुरू होते ही लांच होने वाला है। वनप्लस Ace 3 की लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 4 जनवरी को मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगा। फोन में कंपनी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।
OnePlus Ace 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने बताया कि यह फोन मार्केट में 4 जनवरी को लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ ही कंपनी ने इसके कलर वेरिएंट को भी शेयर किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक, मून सी ब्लू और सैंड गोल्ड में आएगा।
यह फोन ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 12R के नाम से 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले वनप्लस Ace 3 बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। गीकबेंक के सिंगल कोर टेस्ट में इस फोन को 1559 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5044 पॉइंट मिले। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा।
OnePlus फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वनप्लस Ace 3 तीन वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देने वाली है।
OnePlus कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा।
OnePlus बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। वनप्लस का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा।
Read Also: 200MP कैमरा वाला Samsung ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, 25 मिनट के अंदर हो जायेगा फुल चार्ज