Home Sports वर्ल्ड जीतने वाला हो जायेगा मालामाल, ICC ने दोगुनी कर दी इनामी...

वर्ल्ड जीतने वाला हो जायेगा मालामाल, ICC ने दोगुनी कर दी इनामी राशि, जानिए ताजा प्राइस

0
ICC ने दोगुनी कर दी इनामी राशि

वर्ल्ड जीतने वाला हो जायेगा मालामाल, ICC ने कर दी इनामी राशि दोगुनी बता दें , टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम अपने साथ सिर्फ ट्रॉफी नहीं ले जाएगी, बल्कि भारीभरकम इनामी राशि भी उसके हिस्से आएगी. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 11.25 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम अपने साथ सिर्फ ट्रॉफी नहीं ले जाएगी, बल्कि भारीभरकम इनामी राशि भी उसके हिस्से आएगी. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिकॉर्ड 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93. 51 करोड़ रुपए) प्राइज मनी का ऐलान किया है. इसमें से विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपए) दिए जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे. टूर्नामेंट की सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 7,87,500 डॉलर दिए जाएंगे. पिछली बार कुल इनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर थी जिसमें से विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे. हालांकि, अगर आईपीएल 2024 से तुलना करें तो टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी थोड़ी ही ज्यादा है. आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई थी.

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा ,‘आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के नौंवे सत्र के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे. यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक इनामी राशि है. इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी.’ सुपर-8 से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे. नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 2,47,500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2,25,000 डॉलर मिलेंगे. आईसीसी ने कहा,‘हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ) 31,154 डॉलर मिलेंगे.’

इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं.

55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ स्थानों पर खेला जाएगा. इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दौर के 40 मैचों के बाद शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी. उनमें से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version