Home News iPhone SE 4 में होगा बड़ा बदलाव! जानकर फैंस के उड़े होश

iPhone SE 4 में होगा बड़ा बदलाव! जानकर फैंस के उड़े होश

0
iPhone SE 4 में होगा बड़ा बदलाव! जानकर फैंस के उड़े होश

iPhone SE 4 में होगा बड़ा बदलाव! जानकर फैंस के उड़े होश , आपको बता दें, Apple 2024 में अपने अगले iPhone SE मॉडल की घोषणा कर सकता है. लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल iPhone 14 के समान होगा, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन और एक शक्तिशाली A16 Bionic चिप होगी. एक नए लीक में दावा किया गया है कि iPhone SE 4 में वही बैटरी लाइफ होगी जो iPhone 14 में है. यह iPhone SE (2022) की बैटरी की तुलना में काफी अधिक है. यानी ऐप्पल इस बार छोटे मॉडल में दमदार बैटरी पेश कर सकता है.

MacRumors की रिपोर्ट की मानें तो, iPhone SE 4 के आंशिक रूप से असेंबल किए गए प्रोटोटाइप में A2863 मॉडल नंबर वाली बैटरी लगी हुई पाई गई है. यह बैटरी iPhone 14 में भी इस्तेमाल की जाती है. iPhone SE 3 में 2018mAh की बैटरी है, जो सस्ते iPhone की तुलना में छोटी है.

मिल सकती है बड़ी बैटरी

हालांकि, नए लीक से पता चलता है कि iPhone SE 4 में 3279mAh की बैटरी हो सकती है, जो iPhone SE 3 की तुलना में 62% अधिक है. हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि यह जानकारी अभी भी लीक पर आधारित है और हो सकता है कि आगे कुछ बदलाव किए जाएं.

नए कॉम्पोनेंट्स बनाना मुश्किल

आने वाले फोन के लिए नए कॉम्पोनेंट्स को डेवलप करना ऐप्पल के लिए थोड़ा मुश्किल है. ऐसा लगता है कि ऐप्पल आने वाले आईफोन एसई को बनाने में मौजूदा कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है. बता दें, iPhone SE 2 में वही 1821mAh की बैटरी है जो iPhone 8 में मौजूद थी.

क्या मिल सकता है नया

रिपोर्ट्स और अफवाहों की मानें तो iPhone SE (2024) में USB-C पोर्ट और एक्शन बटन मिल सकता है. इसके अलावा डिस्प्ले भी बड़ा मिल सकता है. उम्मीद है आने वाले फोन में 6.1-इंच का OLED डिसप्ले हो सकता है. इसके अलावा फेस आईडी का सपोर्ट भी मिल सकता है. उम्मीद है कि फोन में 48MP का रियर कैमरा भी मिलेगा. इसका वजन 144 ग्राम हो सकता है.

 Read Also: इंतजार खत्म! Realme ने लांच किया झटपट फुल चार्ज होने तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत फीचर्स और बहुत कुछ

Exit mobile version