Home News PM Modi से WhatsApp पर डायरेक्ट होगी चैट, जानिये कैसे ज्वाइन करें

PM Modi से WhatsApp पर डायरेक्ट होगी चैट, जानिये कैसे ज्वाइन करें

0
There will be direct chat with PM Modi on WhatsApp, know how to join

PM Modi Joins WhatsApp Channel: PM नरेंद्र मोदी अब WhatsApp पर भी आ गए हैं। अब वे अपने प्रशंसकों को सीधे मैसेज भेजेंगे और उनके प्रशंसक उनके द्वारा भेजी गई पोस्ट को सीधे अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करेंगे। जीहां PM मोदी ने अब WhatsApp Channel जॉइन किया है।

भारत में इस समय 48.7 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। WhatsApp Channel के जाइये लोग एकतरफा ब्राडकॉस्ट चैनल शुरू कर सकते हैं। इससे एक ही बार में बड़े कई लोगों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। आइए देखते हैं इस फीचर सके बारे और ये कैसे करता है काम।

WhatsApp Channel एक एकतरफा ब्राडकॉस्ट टूल है। इससे एक साथ कई लोगों से जुड़े सकता है। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा। WhatsApp ने चैनल को लॉन्च किया, तो इंडियन क्रिकेट टीम और कई बॉलीवुड एक्टर्स वॉट्सऐप चैनल से जुड़े थे। यह फीचर तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। देखते ही देखते कई पॉपुलर लोग इससे जुड़ गये हैं।

PM मोदी ने किया पोस्ट

WhatsApp Channel पर पीएम मोदी ने पोस्ट भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, वॉट्सऐप कम्युनिटी में शामिल होने के लिए बेहद रोमांचित हूं, यह लगातार बातचीत के हमारे सफर में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है। इस पोस्ट में उन्होंने नई संसद भवन की तस्वीर शेयर की है।

कैसे जुड़े PM मोदी के वॉट्सऐप चैनल से?

पीएम मोदी के वॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको इसके अपडेट में जाना होगा, इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Channels में जाना होगा, फिर Narendra Modi सर्च करने पर आपको पीएम मोदी दिख जायेंगे, फिर अब आपको ऊपर की तरफ राईट में दिए Follow ऑप्शन को चुनना है।क्लिक करके इनके साथ जुड़ सकते हैं।

इन्हें मिलेगा फायदा

WhatsApp Channel एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है। अगर आपके वॉट्सऐप में वॉट्सऐप यह चैनल दिखाई नहीं दे रहा है तो आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से आप इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं।

 Read Also: Hair loss in men tips: क्या आपके भी बाल आपके भी सिर से धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं गायब, तो आज ही अपनाये ये घरेलू नुस्खा

Exit mobile version