Home News IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के ये 4 खिलाड़ी गुजरात जायंट्स के ओपनर...

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के ये 4 खिलाड़ी गुजरात जायंट्स के ओपनर पर पढ़ें भारी, वीडियो देख शॉक्ड हो जाओगे , देखें वीडियो

0
राजस्थान रॉयल्स के ये 4 खिलाड़ी गुजरात जायंट्स के ओपनर पर पढ़ें भारी, वीडियो देख शॉक्ड हो जाओगे

IPL 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस के सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात के ओपनर ऋद्धिमान साहा को एक दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने मिलकर आउट किया. इस विकेट को हासिल करने के बाद इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गुजरात की टीम को मैच में विशाल लक्ष्‍य बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पंड्या खुद भी इस हार से हैरान हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में एक से बढ़कर एक कारनामे हो रहे हैं. टूर्नामेंट के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस के सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात के ओपनर ऋद्धिमान साहा को एक दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने मिलकर आउट किया. इस विकेट को हासिल करने के बाद इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – BSNL New Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान की टीम बेहद खराब शुरुआत के बावजूद तीन विकेट से मैच जीतने में सफल रही.

इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस हारक पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 45 रन की पारी खेली.

ओपनिंग करने उतरे ऋद्धिमान साहा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उनका विकेट जैसे गिरा वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने एक बार फिर से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी उतरी. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही साहा अपना विकेट गंवा बैठे और उनका विकेट राजस्थान रॉयल्स के स्टार ट्रेंट बोल्ट ने लिया. इस विकेट को हासिल करने में चार खिलाड़ियों की जरूरत पड़ी.

साहा ने जो शॉट मारा उस कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भी दौड़ पड़े.

कमाल की बात यह कि तीनों खिलाड़ियों के बीच टकराव हुआ और गेंद किसी के भी हाथ में नहीं आया. आखिरकार संजू सैमसन के दास्तानों से छिटकने के बाद गेंदबाज को ट्रेंट बोल्ट ने लपका.

इसे भी पढ़ें – Harry Brook Girlfriend: आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ने वाले Harry Brook की Girlfriend किसी स्टार हीरोइन से कम नहीं है, देखकर मुँह में पानी आ जायेगा

 

Exit mobile version