Home News साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

0
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को देखते हुए प्लेइंग इलेवन चुनना भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं.

India vs South Africa 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को देखते हुए प्लेइंग इलेवन चुनना भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में भारत ने बड़ा कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से जीती थी.

टीम इंडिया अब उसी कमाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी दोहराना चाहती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत पहले टी20 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनिंग कॉम्बिनेशन

यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है. ये दोनों ही बल्लेबाज पहले 6 ओवरों में जमकर रन लूटने में माहिर हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ चंद गेंदों में भी मैच पलटने में माहिर हैं.यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों में 27.60 की औसत से 138 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे.

मिडिल ऑर्डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. नंबर 5 पर फिनिशर रिंकू सिंह को मौका मिलना तय है. नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा खेलेंगे. इसका मतलब ये है कि बैटिंग ऑर्डर में शुभमन गिल, तिलक वर्मा और ईशान किशन की जगह नहीं बनती.

ऑलराउंडर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. रवींद्र जडेजा इस टी20 सीरीज में भारत के उपकप्तान हैं. रवींद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग के साथ बैटिंग में टीम इंडिया को मजबूती देंगे. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.

स्पिन और तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट

स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है. ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को मौका देंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर का रख सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-

  • यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़
  • श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रवि बिश्नोई
  • मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमा
  • दीपक चाहर.

 Read Also: अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया खो बैठेगी सीरीज , केवल जीत ही है इसका हल

Exit mobile version