Team India Cricketer: भारत का एक क्रिकेटर ऐसा है जो बल्लेबाजी में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक है. हालांकि 24 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. गेंदबाजों को आतंकित करने वाली बल्लेबाजी के बावजूद इस क्रिकेटर को लंबे समय से भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को कोई भाव नहीं दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि इस क्रिकेटर को दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया है. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी की झलक भी देखने को मिलती है.
रोहित शर्मा से भी बेहद खतरनाक टीम इंडिया का ये मशहूर क्रिकेटर
तूफानी बल्लेबाजी में माहिर ओपनर पृथ्वी शॉ को पिछले 3 साल से भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. पृथ्वी शॉ यह साबित कर चुके हैं कि वह ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक है. पृथ्वी शॉ की वो पारी भला कौन भूल सकता है, जब उन्होंने 11 जनवरी 2023 को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 383 गेंदों पर 379 रन ठोक दिए थे.
पृथ्वी शॉ की इस विस्फोटक पारी में 49 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अभी हाल ही में ही पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थैंट्स के लिए खेलते हुए मिडलसेक्स के खिलाफ 58 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ की इस तूफानी पारी में 12 चौके और 1 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने डरहम के खिलाफ 16 चौकों और 1 छक्के से सजी 97 रनों की पारी खेली थी.
रहम की भीख मांगते हैं गेंदबाज
अच्छी फॉर्म और टैलेंट के बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा, जो काफी सवाल खड़े करता है. पृथ्वी शॉ इतनी घातक बल्लेबाजी करते हैं कि उनके सामने विरोधी गेंदबाज भी रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं. पृथ्वी शॉ अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. आखिरी बार ये बल्लेबाज साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में खेलता नजर आया था.
पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 79 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1892 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है.
सचिन-सहवाग का कॉम्बो
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं.
सेलेक्टर्स क्यों कर रहे नजरअंदाज
सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की वजह से लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. आने वाले दो या तीन सालों में रोहित शर्मा जब भी संन्यास लेंगे तो टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की भी जरूरत होगी. ये जिम्मा पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की मौजूदगी के कारण सेलेक्टर्स को पृथ्वी शॉ की जरूरत महसूस नहीं होती. ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है.
जिता चुका है वर्ल्ड कप
फिलहाल तो पृथ्वी शॉ की जगह सेलेक्टर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लगातार टीम में चुन रहे हैं. शुभमन गिल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेल चुके हैं, लेकिन मेन टीम इंडिया से अब पृथ्वी शॉ को साइड धकेला जा रहा है. अपनी कप्तानी में 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पृथ्वी शॉ को साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार पारियां भी खेलीं.
तीनों ही फॉर्मेट्स में चली गई जगह
पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए. 79 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1892 रन बनाए हैं.
पृथ्वी शॉ ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 4346 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेलते हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में पृथ्वी शॉ का बेस्ट स्कोर 379 रन है.
Read Also:
- Petrol-Diesel Price Today: मंगलवार के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करलें दाम
- BSNL 5G लॉन्च पर आ गया नया अपडेट, Jio और Airtel के उड़े होश
- Airtel यूजर्स के लिए 20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन एकदम FREE