Home Lifestyle ये घरेलू नुस्खा सफ़ेद बालों को जड़ से कर देगा काला, काले...

ये घरेलू नुस्खा सफ़ेद बालों को जड़ से कर देगा काला, काले न हों तो….

0
ये घरेलू नुस्खा सफ़ेद बालों को जड़ से कर देगा काला, काले न हों तो....

Will turn white hair black from the roots : ये घरेलू नुख्सा सफ़ेद बालों को जड़ से कर देगा काला, जैसा कि आप जानते हैं सफ़ेद बालों की समस्या आजकल आम समस्या होती जा रही है। ‘तुम्हारे बाल तो अभी से सफेद हो गए हैं’, ‘तुम तो बूढ़ी हो गई हो’ ऐसे ताने आपने भी सुने होंगे ना! अब कोई भी आपको ऐसा नहीं कहेगा, क्योंकि आज हम आपको ऐसे ऐसे तेल की रेसिपी बताने वाले हैं जिससे आपके बाल कोयले से काले हो जाएंगे। आइये जानते इस घरेलू नुश्खे के बारे में डिटेल्स में।

बालों का सफेद होने की समस्या का हो जायेगा समाधान

बालों का सफेद होना हर दूसरी महिला का समस्या हो गई है। स्कूल कॉलेज जाता लड़कियों भी इससे परेशान हैं। कोई उन्हें बूढ़ी कहता तो कोई सफेद बालों को लेकर दूसरे तरीकों से मजाक उड़ाता है। ऐसे में सब एक ही तरीका अपनाते हैं, हेयर डाई। लेकिन लगभग महीनेभर में ही केमिकल वाली ये हेयर डाई अपना रंग छोड़ देती हैं। ऐसे में फिर से बालों को रंग करो और ये प्रक्रिया चलती रहती है।

इन हेयर डाई से बालों पर भी बुरा असर पड़ सकता है और हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि आपको बालों की खूबसूरती में किसी भी तरह की कमी आए। इसलिए आज हम आपको इस लेख में कॉफी से बने एक ऐसे तेल को विधि बताने वाले हैं, जो सफेद बालों के ट्रीटमेंट में फायदेमंद हो सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे तैयार करें फॉफी से बना ये तेल।

बस इन चीजों की है जरूरत

4 चम्मच कॉफी
1 मुट्ठी नीम के पत्ते
2 कटोरी मेहंदी के पत्ते
2 मुट्ठी करी पत्ता
2 कटोरी नारियल का तेल
1 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच राई

ऐसे तैयार करें कॉफी का तेल

  • सबसे पहने एक कटोरी में मथी दाना और राई को भिगोकर रख दें, ताकि बाद में आप डायरेक्ट इस्तेमाल कर पाएं।
  • अब एक कढ़ाई लें और उसमें नारियल के तेल को डालकर धीमी आंच में पकने दें।
  • जब तेल पक जाए तो इसमें मेहंदी के पत्ते, करी पत्ता,कॉफी, नीम के पत्ते, और भीगा हुआ मेथी और राई दाना डालकर धीमा आंच में पकने के लिए छोड़ दें।
  • जब ये अच्छे से पक जाए और तेल अपना रंग बदलने लगे तो इसे एक पतीले या बड़ा बाउल में छलनी से छान लें।
  • छानने के बाद तेल को एक बोतल में भर कर रख लें।
  • अब आप इस तेल को स्टोर कर लें और रोज अपने बालों पर लगाएं।

बालों का ख्याल रखने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

आप घर पर बने इस तेल का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं। साथ ही इसे एक बॉटल में स्टोर करके भी रखा जा सकता है। अगर आप रोज सोने से पहले इस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो बालों को ज्यादा पोषण मिलेगा और बालों में चमक भी आएगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version