Home Tec/Auto Jio, Airtel और Vi के इन सात प्लानों ने जीता अपने यूजर...

Jio, Airtel और Vi के इन सात प्लानों ने जीता अपने यूजर का दिल , अनलिमटेड कालिंग के साथ 50GB फ्री

0
Jio, Airtel and Vi

These seven plans of Jio, Airtel and Vi : ज्यादातर मंथली प्रीपेड प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं लेकिन अगर आप ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो 28 नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों के वैलिडिटी प्रदान करें, तो Airtel, Jio और Vodafone idea (Vi) के पास अपने ग्राहकों के लिए ऐसे प्रीपेड प्लान्स भी हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने इन सभी प्लान्स की लिस्ट तैयार की है। आइये जानते हैं इन प्लान के बारे में डिटेल्स में।

Airtel के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

1. 219 रुपये का प्रीपेड प्लान: एयरटेल के इस प्लान में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 5 रुपये का टॉकटाइम और एकमुश्त 100 एसएमएस के साथ एकमुश्त 3GB डेटा मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।

2. 355 रुपये का प्रीपेड प्लान: एयरटेल के इस प्लान में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस के साथ एकमुश्त 25GB डेटा मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।

3. 589 रुपये का प्रीपेड प्लान: एयरटेल का यह प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और एकमुश्त 300 एसएमएस के साथ एकमुश्त 50GB डेटा मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।

Jio के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

4. 355 रुपये का प्रीपेड प्लान: जियो का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस और एकमुश्त 25GB डेटा मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने इसे जियो फ्रीडम प्लान

Vi के 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

5. 198 रुपये का प्लान: अगर आपको डेटा और एसएमएस नहीं बल्कि सिर्फ कॉलिंग चाहिए तो वोडाफोन आइडिया का यह प्लान एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 198 रुपये का टॉकटाइम और 500mb डेटा मिलता है। प्लान में एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है।

6. 224 रुपये का प्लान: वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एकमुश्त 4GB डेटा मिलता है। इस प्लान में एसएमएस और एडिशनल बेनिफिट शामिल नहीं है।

7. 345 रुपये का प्रीपेड प्लान: वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस के साथ एकमुश्त 25GB डेटा मिलता है।

Read Also: 

Exit mobile version