Home News दिल्ली कैपिटल्स समेत यह टीमें हुई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर, मुंबई...

दिल्ली कैपिटल्स समेत यह टीमें हुई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर, मुंबई इंडियंस को भी लग सकता है झटका, यहाँ देखें पॉइंट टेबल

0
दिल्ली कैपिटल्स समेत यह टीमें हुई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर, मुंबई इंडियंस को भी लग सकता है झटका, यहाँ देखें पॉइंट टेबल

IPL 2023: अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस की टीम 12 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 में 7 मैच जीते हैं और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। धोनी की टीम 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इसके बाद तीसरे स्थान पर मौजूद है 12 में से सात मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चौथे पर है 12 मैचों में 13 अंक लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स। अगर समीकरणों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स अब अंतिम-4 की रेस से बाहर है। वहीं केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद अगर अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतती भी हैं तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगी।

इसे भी पढ़ें – Big news! करोड़ो की कीमत लेने वाले विराट कोहली पर 20 लाख का युवा खिलाड़ी पड़ा भारी……., फैंस विराट नहीं इस खिलाड़ी के हो चुके हैं मुरीद

16 का आंकड़ा बना मैजिकल फिगर

प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर है। क्योंकि सारा खेल है 16 के मैजिकल आंकड़े का। पहली टीम हालांकि, 18 अंक लेकर ही क्वालीफाई करेगी। लेकिन अगर गुजरात अपने बाकी के दोनों मैच हारती है तो यह आंकड़ा 17 या 19 तक जा सकता है।

क्योंकि सीएसके के 15 अंक हैं और टीम अगर दोनों मुकाबले जीतती है तो 19 अंक हासिल करेगी, एक मैच जीतती है तो 17 अंक उसके हो जाएंगे। गुजरात ने पहले स्थान पर फिलहाल कब्जा किया हुआ है। वहीं मुंबई के पास भी 18 अंक पाने का मौका है। ऐसे में आखिरी के दो या एक स्थान के लिए प्लेऑफ की रेस में 16 का आंकड़ा मैजिकल फिगर बनकर उभरेगा।

क्या कहते हैं समीकरण?

आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच प्लेऑफ में जाने के लिए कांटे की टक्कर होगी। यह सभी टीमें 16 अंक के फिगर तक पहुंच सकती हैं। लेकिन आगामी मुकाबलों में इन सभी का सामना एक दूसरे से होगा यानी एक टीम आगे जाएगी और एक बाहर जाएगी, ऐसे समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।

लखनऊ से हारने के बाद सनराइजर्स की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग ढुंढली पड़ गई हैं, क्योंकि यहां से वो 16 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। इसके अलावा पंजाब ने दिल्ली को हराकर अपनी दावेदारी को बरकरार रखा है। अब रविवार को राजस्थान और आरसीबी में से एक टीम हारकर 16 के आंकड़े से वंचित रहे जाएगी। तो केकेआर अपनी अंतिम बची हुई कुछ प्रतिशत की उम्मीद लेकर उतरेगी।

वरना सीएसके जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के इरादे से उतरेगी। अगर कल का मैच केकेआर हारती है तो बाहर होने पर उसके मुहर लग जाएगी और चेन्नई 17 अंक लेकर टॉप पर आ जाएगी। वरना सीएसके हारने के बाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: IPL मैच के बीच BCCI ने नितीश राणा पर लिया बड़ा एक्शन! मैदान के बीचो-बीच कर दिया ऐसा कांड, देखें वीडियो

Exit mobile version