Home Sports नेपाल, बांग्लादेश समेत इन टीमों को सुपर-8 में जगह, यहाँ देखें लिस्ट

नेपाल, बांग्लादेश समेत इन टीमों को सुपर-8 में जगह, यहाँ देखें लिस्ट

0
नेपाल, बांग्लादेश समेत इन टीमों को सुपर-8 में जगह, यहाँ देखें लिस्ट

नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार 17 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मुकाबले में इतिहास रचा। नेपाल के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश की इस जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। बांग्लादेश के अलावा भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।

बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ 106 रनों को डिफेंड किया। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का बचाव है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 114 तो नेपाल के खिलाफ 116 रन के स्कोर को डिफेंड किया था।

टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक डिफेंड

  • 107 बैन बनाम नेपाल किंग्सटाउन 2024
  • 114 SA बनाम बैन न्यूयॉर्क 2024
  • 116 SA बनाम नेपाल किंग्सटाउन 2024
  • 120 SL बनाम NZ चटगाँव 2014
  • 120 भारत बनाम पाक न्यूयॉर्क 2024

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नेपाल के आगे नहीं टिक सकी। बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। उस समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल इस मैच में उलटफेर कर सकता है।

गेंदबाजी में तंजीम हसन साकिब ने कमाल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई। साकिब ने 4 ओवर के अपने कोटे में मात्र 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के चलते नेपाल की टीम 85 रनों पर ही सिमट गई। साकिब को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version