Rohit Sharma: इन तीन खूंखार खिलाड़ियों के पास है, टीम इंडिया की कप्तानी सँभालने की ताकत आपको बता दें कि , 36 साल के रोहित शर्मा के लिए ज्यादा समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो वनडे और टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर…
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बावजूद दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हुए हैं. इतना ही नहीं BCCI चाहता है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से टी20 फॉर्मेट में भी कप्तानी करना शुरू कर दें, जिससे उन्होंने पिछले एक साल से दूरी बना रखी है. हालांकि 36 साल के रोहित शर्मा के लिए ज्यादा समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो वनडे और टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. केएल राहुल
केएल राहुल बेहतरीन विकेटकीपर और एक शानदार बल्लेबाज हैं. DRS के मोर्चों पर भी केएल राहुल का कोई सानी नहीं है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी केएल राहुल ने DRS के फैसलों में कप्तान रोहित शर्मा की मदद की थी. केएल राहुल वनडे और टी20 कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक कमाल दिखा सकते हैं. केएल राहुल अभी 31 साल के हैं, ऐसे में अगर उन्हें भारत का वनडे और टी20 कप्तान बनाया जाता है तो वह टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं.
2. हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी वनडे और टी20 कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल की झलक देखने को मिलती है. अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान संयम के साथ खेलते हैं और वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी करने का टैलेंट रखते हैं. हार्दिक पांड्या में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं.
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के वनडे और टी20 कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं. श्रेयस अय्यर की तीनों फॉर्मेट्स के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की हो चुकी है, लेकिन अब सिर्फ कप्तानी मिलने की कमी ही रह गई है. कप्तानी मिलने पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की किस्मत भी बदल सकते हैं.
टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर जैसे बेखौफ बल्लेबाज और स्मार्ट कप्तान की जरूरत है. श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी की तरह अपनी कप्तानी में भी आक्रामकता लाएंगे, जिससे टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा होगा. आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान हैं.
Read Also: हो गया खुलासा! रोहित और धोनी में से कौन है भारत का बेस्ट कप्तान? इस दिग्गज ने किया खुलासा