Know about, Top-5 Phones Under Rs 2000: एक समय फीचर फोन्स को सबसे बेहतरीन फोन माना जाता था. उस समय एंड्रॉइड फोन्स नहीं आए थे. स्मार्टफोन्स के पहले जिनके पास फीचर फोन था, उसका अलग ही जलवा था. नोकिया, सैमसंग, मोटोरोला सहित कई कंपनियां फीचर फोन निकालती थीं. लेकिन स्मार्टफोन्स के आने के बाद फीचर फोन्स मार्केट से गायब से हो गए. लेकिन अभी भी कुछ लोग फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोन्स के मुकाबले इनकी कीमत काफी कम रहती है. आइए जानते हैं 2 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं..
Read Also: धमाल मचा रहा है Motorola का सस्ता Smartphone, डिजाइन देख फैंस बोले ये तो iPhone जैसा है
- Nokia 105 Single SIM
Nokia 105 Single SIM वैसा ही फीचर फोन है, जो पहले के जमाने में आता था. इसमें स्नेक गेम भी मिलेगा और की-पेड आपकी पुरानी यादें ताजा कर देंगी. अमेजन से इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह चार रंग में आता है.
Read Also: धमाल मचा रहा है Motorola का सस्ता Smartphone, डिजाइन देख फैंस बोले ये तो iPhone जैसा है
2. Motorola a10
Motorola a10 डुअल सिम के साथ आता है. इसमें 32GB की स्टोरेज मिलती है. FM भी मिलता है. इसमें 1750mAh की बैटरी है, जो शानदार है. अमेजन से इसे 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह काफी हैंडी है.
Read Also: Flipkart बेहतरीन डिस्काउंट के साथ दे रहा है , ये 5 Smartphone, केवल कुछ दिनों के लिए ,यहाँ से चेक करें
3. Samsung Guru Music 2
Samsung Guru Music 2 भी शानदार ऑप्शन है. इसमें MP3 मिलता है, जिससे आप गाने सुन सकते हैं. इसमें 4MB की रैम मिलती है. कीपेड वाले इस फोन में वो सही चीजें हैं जो फीचर फोन के साथ मिलती है. बैटरी भी जबरदस्त है. इसको अमेजन से 1,994 रुपये में खरीदा जा सकता है.
4. Lava Flip
अगर आपका बजट कम है और फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava Flip अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह फीचर है जो फ्लिप के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बैटरी तीन दिन तक चल सकती है. पीछे की तरफ VGA कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 1,699 रुपये है.
Read Also:Sarkari Naukri: 10वीं 12वीं पास के लिए आयी बम्फर वैकेंसी, यहाँ से करें आवेदन ये है लास्ट डेट
5. Quickshel M16
Quickshel M16 की कीमत काफी कम है. इसको हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें डुअल सिम मिलती है. FM रेडियो, MP3 मिलता है. इसमें 1800mAh की बैटरी मिलती है.