Home Education GK Think Quiz in Hindi : “बूझो तो जाने”, ऐसी कौन सी...

GK Think Quiz in Hindi : “बूझो तो जाने”, ऐसी कौन सी चीज है जो सूखती है तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

0
GK Think

GK Think Quiz in Hindi: पढ़ाई की बात हो और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि नौकरी के लिए कंपटीटिव एग्जाम हों या फिर हायर स्टडीज के लिए होने वाले पेपर हों, जीके का सभी में अहम रोल होता है. आज हम आपको यहां आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के सवाल बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए काम के हो सकते हैं.

सवाल 1 – भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

जवाब 1 – इसे दुनिया में सबसे प्राचीन और सबसे पुराने खेलों में से एक माना जाता है, भारत में कुश्ती का एक शानदार अतीत है. मध्य युग के दौरान कुश्ती का खेल भारत में कई शताब्दियों पहले शुरू हुआ था.

सवाल 2 – अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?

जवाब 2 – यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 3 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?

जवाब 3 – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

सवाल 4 – दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?

जवाब 4 – दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.

सवाल 5 – कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?

जवाब 5 – कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिशा में है.

सवाल 6 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?

जवाब 6 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 7 – कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

जवाब 7 – दरअसल, सल्फर (Sulphur) वो चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.

Read Also: 

Exit mobile version