Home News भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है ये अफ्रीकी बल्लेबाज,...

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है ये अफ्रीकी बल्लेबाज, 7 पारी में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुका है ये धाकड़ प्लेयर

0

India vs South Africa T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड में पर्थ में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. पिछला रिकॉर्ड भले ही भारत के पक्ष में हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका का एक बल्लेबाज भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है. वो पिछली 7 टी20 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुका है. पिछली बार जब वो भारत के खिलाफ टी20 में उतरा था तो 48 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी. आपको बता दें भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है ये अफ्रीकी बल्लेबाज, 7 पारी में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुका है ये धाकड़ प्लेयर आइये जानते है कौन है ये अफ्रीकी धाकड़ बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर-12 राउंड के अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारत अपने पहले दोनों मैच जीतकर ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर. ऐसे में जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वो ग्रुप में टॉप पर आ जाएगी. हालिया फॉर्म और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया इस मैच में फेवरेट कही जा सकती है लेकिन पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के पेसर भारत के लिए चुनौती पेश करेंगे. ऐसा नहीं है कि सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ही भारत का इम्तिहान लेंगे. टीम का एक बल्लेबाज भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है. 6 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में लौटा यह बल्लेबाज अब विपक्षी टीमों पर काल बनकर टूट रहा है. इस बल्लेबाज का नाम रिलो रुसो है.

Read Also: “विराट कोहली इस युग के बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, उनकी कोई तुलना नहीं है”: मोहम्मद आमिर ने विराट की जमकर प्रसंसा की

रिलो रुसो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं

रिलो रुसो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही वो फ्रांस के गुस्ताव मैक्योन के बाद टी20 में लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इससे पहले, इसी महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ इंदौर टी20 में शतक ठोका था. यह इंटरनेशनल टी20 में उनका पहला शतक था. उन्होंने जब से दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी की है, उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पिछली 7 पारियों में रुसो ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

रुसो ने सभी टी20 शतक 2019 के बाद ठोके

वो टी20 में 5 शतक लगा चुके हैं और यह पांचों शतक 2019 के बाद आए हैं. इस अवधि में उन्होंने 39 के औसत और 157 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 2019 से पहले उनका औसत 26 और स्ट्राइक रेट 131 का था. यानी बीते 3 साल में टी20 में उनका खेल पूरी तरह बदल गया है. ऐसे में पर्थ में भारत को रुसो से बचकर रहना होगा. यहां की तेज और उछाल भरी पिच रुसो को रास आएगी. उन्होंने इस साल अब तक इंटरनेशनल टी20 में 2014, 2015 और 2016 की तुलना में अधिक रन बना लिए हैं.

Read Also: Big News! ‘ज्यादातर समय मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहा, लेकिन जब विराट कोहली बल्ला बोला, तो पाकिस्तान के छूटे छक्के

उन्होंने ओवरऑल टी20 की 256 पारियों में 31 की औसत से 6842 रन बनाए हैं. वो 5 शतक और 42 अर्धशतक जड़ा चुके हैं. वे टी20 में 268 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस बल्लेबाज को जल्दी आउट करना है. अगर भारत ऐसा करने में सफल रहता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कसा जा सकता है.

Exit mobile version