Home Tec/Auto iPhone 16 सीरीज से बेहतर है Samsung का ये धाँसू फोन, आज...

iPhone 16 सीरीज से बेहतर है Samsung का ये धाँसू फोन, आज ही करें आर्डर

0
iPhone 16 सीरीज से बेहतर है Samsung का ये धाँसू फोन, आज ही करें आर्डर

iPhone 16 सीरीज के फोन इसी महीने लॉन्च हुए हैं। नए आईफोन्स में कंपनी कमाल के फीचर ऑफर कर रही है। ऐपल के अनुसार नए डिवाइसेज की बैटरी काफी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स पिछले वेरिएंट के मुकाबले 4 घंटे तक का एक्सट्रा वीडियो प्लेबैक ऑफ करता है। वहीं, इस सीरीज का बेस वेरिएंट पिछले के मुकाबले 2 घंटे ज्यादा चलता है। इसी बीच टेक यूट्यूबर MrWhosetheboss ने नए आईफोन्स की रियल वर्ल्ड बैटरी परफॉर्मेंस को टेस्ट किया, जिसमें सैमसंग का एक प्रीमियम फोन आईफोन 16 सीरीज से बेहतर साबित हुआ है।

12 घंटे से ज्यादा चली सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बैटरी

यूट्यूबर ने सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बैटरी को आईफोन 16 सीरीज और दूसरे आईफोन्स के साथ टेस्ट किया है। इस टेस्ट का रिजल्ट काफी चौंकाने वाला निकला। 5000mAh की बैटरी वाले गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को टेस्ट करने के लिए यूट्यूबर ने सोशल मीडिया, यूट्यूब और स्लैक ऐप को खूब यूज किया। इसमें सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बैटरी 12 घंटे 31 मिनट तक चली। इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते सैमसंग का यह फोन टेस्ट में नंबर 1 पर रहा।

आईफोन 16 प्रो मैक्स चला 11 घंटे 22 मिनट

11 घंटे 22 मिनट के बैकअप के साथ आईफोन 16 प्रो मैक्स को यूट्यूबर ने दूसरे पायदान पर रखा। वहीं, ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स की बैटरी में थोड़ा सुधार देखा गया और यह 9 घंटे 35 मिनट चली। आईफोन 16 लाइनअप के बाकी फोन्स का परफॉर्मेंस करीब-करीब एक जैसा ही रहा।

टेस्ट में आईफोन 16 प्लस 8 घंटे 45 मिनट और 16 प्रो की बैटरी 8 घंटे 19 मिनट तक चली। आईफोन 16 की बात करें, यह भी 8 घंटे 19 मिनट तक चला।

आईफोन 15(iPhone 15) की जहां तक बात है, तो इस फोन की बैटरी ने 7 घंटे 45 मिनट तक फोन को ऑन रखा। बताते चलें कि 9 सितंबर को लॉन्च हुई आईफोन 16 सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू हो गई है।

Read Also: 

Exit mobile version