विराट कोहली (Virat Kohli): ICC वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है. जिसमें भारत समेत कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. नीदरलैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह बना लिया है.
चुकि वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है ऐसे में सभी देशों की टीमें भारत आ चुकी हैं और अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. वहीं नीदरलैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर लोगन वान बीक (Logan van Beek) ने वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को चुनौती दिया है जिसकी वजह से वो इस समय चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं.
वर्ल्ड कप से पहले लोगन वान बीक ने कोहली को दी चुनौती
नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप खिताब जीतने की योजना बना रही है. वहीं इसी बीच नीदरलैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी लोगन वान बीक ने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है.
लोगन वान बीक (Logan van Beek) ने वर्ल्ड कप से पहले हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली को चुनौती देते हुए कहा,
“जब मैं विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करूंगा तो पहली दो गेंद आउटस्विंगर फेंकूंगा. उसके बाद एक गेंद स्लो फेंकूंगा और फिर एक ऑफ कटर स्लो गेंद डालूंगा, हो सकता उस गेंद पर कोहली मुझे चौका जड़ दें.
इसके बाद मैं नराज होने का नाटक करूंगा और 5 मिनट के लिए खेल को रोक दूंगा. इसके बाद कप्तान को बुलाकर बातचीत करने का नाटक करूंगा और फिर इधर-उधर इशारा करके कोहली को कंन्यूज करूंगा की मैं अब यहां गेंद डालूंगा. लेकिन मैं ऐसा करूंगा नहीं. मैं सिर्फ बेवकूफ बनाऊंगा.
इसके बाद उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
“इसके बाद मैं एक हाफ वाली गेंद डालूंगा जिसपर शायद वो चौका मार देंगे. जिसके बाद दर्शक खुश हो जाएंगे और कोहली को लगेगा कि वो अब तक का सबसे महान क्रिकेटर हैं और वो शायद है भी. और मुझे उसे आउट करने के लिए 5 गेंदों की जरूरत है. 5वीं गेंद डालने से पहले मैं क्रिकेट के भगवानों से प्रार्थना करूंगा की इस गेंद पर वो कोहली को आउट करने दें और इसके बाद अगली ही गेंद पर मैं अपने गेंदबाजी से कोहली को आउट कर दूंगा.”