TNPL 2023: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई ऐसे अद्भुत कैच(amazing catch) लपके गए हैं, जिन्हें देखकर कैच पकड़ने वाला खिलाड़ी भी खुद पर भरोसा नहीं कर पाता. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब अश्विन(Ashwin )ने ऐसा कैच पकड़ लिया, जिसकी मैदान पर किसी को उम्मीद भी नहीं होगी.
Murugan Ashwin takes superb flying catch: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के बाद अब जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में खेल रहे हैं. इस लीग में पहले मैच से ही कई रोमांचक वाकये देखने को मिले हैं. रविवार(18 जून) को हुए मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच हुए मुकाबले में एक हैरतअंगेज कैच लपका गया, जिसके देख बल्लेबाज के भी होश उड़ गए. एक बार को तो कैच लपकने वाले अश्विन को भी विश्वास नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें – IND VS WI : वेस्टइंडीज़ दौरे पर तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की हुई एंट्री, खतरनाक बल्लेबाजी से जिता देगा सीरीज
अश्विन ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती लपका कैच
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में मदुरै पैंथर्स टीम के स्पिन गेंदबाज मुरुगन अश्विन ने रविवार को हुए मैच में एक असंभव सा दिखने वाला कैच लपककर सभी को हैरानी में डाल दिया. 32 साल का ये खिलाड़ी कैच को पकड़ने के लिए हवा में कुछ इस प्रकार उड़ा, जैसे कोई जानवर अपना शिकार देखकर उस पर झपट पड़ता है.
उनके इस कैच को देखकर मैदान में मौजूदा दर्शक, बल्लेबाज और यहां तक की साथी खिलाड़ी भी आश्चर्यचकित रह गए. अक्सर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऐसे कैच लपकते देखा जाता है.
स्पाइडर मैन बनकर 32 साल के इस खिलाड़ी ने लपका कैच
डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम बल्लेबाजी रही थी. डिंडीगुल के बल्लेबाज एस अरुण 3 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि, वह गेंद को लंबाई की बजाय ऊंचाई में मार बैठे. गेंद ऑफ साइड पर काफी देर तक हवा में रही. उसी दिशा में फील्डिंग कर रहे अश्विन कैच लपकने के लिए पीछा करने लगे.
गेंद जमीन पर गिरने ही वाली थी कि अश्विन ने एक लंबी छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूदा खिलाड़ियों की भी आंखें फटी की फटी रह गईं. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
One of the finest catches ever!
Flying Murugan Ashwin. pic.twitter.com/HiaSxRLfQ8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2023
इस वजह से टीम को झेलनी पड़ी करारी हार
भले ही मुरुगन अश्विन ने ये शानदार कैच लपका, लेकिन उनकी टीम मदुरै पैंथर्स को 7 विकेट से डिंडीगुल ड्रैगंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मदुरै पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 123 रनों पर ऑलआउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि ड्रैगंस के शुरुआत तीन विकेट 32 रनों पर गिर गए, लेकिन इसके बाद बाबा इंद्रजीत(78) और आदित्य गणेश(22) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 14.1 ओवर में 124 रन बनाकर जीत दिला दी.
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा एक्शन इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों को दिखाया प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता