Sunday, September 8, 2024
HomeNewsXiaomi का बुखार उतारने आ रहा है Honor का ये धांसू Smartphone!...

Xiaomi का बुखार उतारने आ रहा है Honor का ये धांसू Smartphone! लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा

Honor 90 और Honor 90 Pro बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. तीन साल बाद कंपनी भारत में इस फोन के साथ एंट्री करने वाली है. फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC और 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा.

भारत में तीन साल बाद Honor एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी Honor 90 Series के साथ भारत में एंट्री कर रही है. बता दें, यह मिड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. फोन के दो मॉडल्स आ सकते हैं, जिसका नाम Honor 90 और Honor 90 Pro होगा, जिसे चीन में मई में लॉन्च किया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC और 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा.

Honor 90 price

चीन में 12GB + 256GB मॉडल की कीमत करीब 29 हजार रुपये थी. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी भारत में कीमत करीब 35 हजार रुपये के आस-पास होगी. वहीं सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आस-पास होगा. ये फोन OnePlus Nord 3 5G, iQOO Neo 7 Pro, Poco F5 5G, OnePlus 11R, Oppo Reno 10 Pro और Nothing Phone (2) जैसे फोन्स को टक्कर देगा.

पूर्व Realme CEO माधव शेठ ने भारत में कंपनी की वापसी की कमान संभाली है. कंपनी ने 100 से अधिक शहरों में 5,000 खुदरा विक्रेताओं के व्यापक वितरण नेटवर्क का लाभ उठाते हुए पीएसएवी ग्लोबल के साथ पार्टनरशिप की है. बहुत जल्द कंपनी की Honor 90 सीरीज भारत में पेश होने की उम्मीद है.

Honor 90 series specs

Honor 90 और Honor 90 प्रो में दिलचस्प डिफरेंस है. Honor 90 प्रो में 6.7 इंच FHD+ OLED 120Hz क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि Honor 90 प्रो प्रो में थोड़ा बड़ा 6.78 इंच FHD+ OLED 120Hz क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है. ये दोनों मॉडल विभिन्न प्रोसेसरों से लैस हैं: Honor 90 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 है, जबकि Honor 90 प्रो में अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है.

Honor 90 series Camera & Battery

ये दोनों फोन्स यूजर्स को बेहतर कैमरा अनुभव प्रदान करते हैं. दोनों ही मॉडल में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ एक 200MP प्राइमरी कैमरा है. HONOR 90 में 2MP डेप्थ कैमरा भी शामिल है. प्रो वेरिएंट में, बेहतर जूम क्षमताओं के लिए 32MP टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है. इसके साथ ही, दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप अपने सेल्फी और वीडियो कॉल्स को बेहतर बना सकते हैं. प्रो मॉडल में अतिरिक्त 2MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा भी है, जो आपके सेल्फी अनुभव को और भी रिच बनाता है.

दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी मिलगी. वेनिला मॉडल में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रो मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

 Read Also: iPhone को मार्केट से निकाल फेंकेगा! Realme 10 Pro, जानिए फीचर्स और कीमत

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments