Home Tec/Auto ये खूंखार खिलाड़ी होगा KKR का कप्तान, वेंकटेश अय्यर को नहीं मिलेगी...

ये खूंखार खिलाड़ी होगा KKR का कप्तान, वेंकटेश अय्यर को नहीं मिलेगी कमान

0
KKR IPL 2025 Captain

KKR IPL 2025 Captain: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा? हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है. दरअसल, आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. इसके बाद यह साफ हो गया था कि अब आईपीएल 2025 में केकेआर एक नए कप्तान के साथ उतरेगी. इस बीच केकेआर के कप्तान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से अब तक तीन खिलाड़ियों के कप्तान बनने के दावे किए जा चुके हैं. नीलामी के तुरंत बाद रिपोर्ट आई कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में केकेआर के कप्तान होंगे. हालांकि, कुछ दिन बात मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर कमान सौंपने वाली है. इसके बाद खबर आई कि नीलामी में अपनी कीमत की वजह से चर्चा में आए वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनेंगे. अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ताजा रिपोर्ट की मानें तो आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.

इन टीमों ने अब तक नहीं किया कप्तान का एलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. ऐसी कई टीमें हैं, जिन्होंने अब तक अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं. इन सभी ने अपने अपने कप्तान को रिलीज किया है. पंजाब के पिछले सीजन के कप्तान शिखर धवन तो अब संन्यास ही ले चुके हैं.

और पढ़ें –  ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल किया जारी, जानें कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

Exit mobile version