IND vs AUS 3rd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक खिलाड़ी ने बड़ा ऐलान किया है. ये खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहा है.
India vs Australia 3rd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा, इस सीरीज के बीच एक धाकड़ खिलाड़ी ने बड़ा ऐलान किया है.
इस खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलता हुआ नजर आने वाला है.
इस खिलाड़ी ने फिर खेलने का किया ऐलान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वह अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स के आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे.
आयोजकों ने बुधवार को दोहा में फिंच (Aaron Finch) के एलएलसी मास्टर्स में खेलने की पुष्टि की. एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 6 फरवरी 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.
एरोन फिंच ने दिया चौंकाने वाला बयान
एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा,
‘मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है और उच्च गुणवत्ता वाले पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ और उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं.’
वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा,
‘जब हमने लीजेंड लीग क्रिकेट की शुरुआत की, तो हम हर उस खिलाड़ी को मैदान में वापस लाना सुनिश्चित कर रहे थे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है और या तो कमेंटेटर, कोच है या फिर अपनी क्रिकेट अकादमी खोली हुई है, उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है.’
ऑस्ट्रेलिया को जिताया पहला टी20 वर्ल्ड कप
एरॉन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. एरॉन फिंच ने टेस्ट में 278 रन, वनडे में 5406 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3120 रन बनाए हैं.
एरॉन फिंच को डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. एरॉन फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 76 गेंदों में वर्ल्ड रिकॉर्ड 172 रनों की व्यक्तिगत पारी थी.