IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया से स्पिनर ने इतिहास रच दिया. सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ अपनी चालाकी से भारतीय धुरंधर ने टी20 में तिहरा शतक पूरा कर लिया.
आज से पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने इस कामयाबी को हासिल नहीं किया था. युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट में विकटों की ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पहले गेंदबाजी बन गए. भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को भले ही टीम इंडिया में उतने ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हों लेकिन उनका जलवा बरकरार है. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में खेलने उतरे इस धुरंधर गेंदबाज ने विकटों का तिहरा शतक पूरा किया.
इसे भी पढ़ें – Faf Duplesis Catch: फ्लाइंग डुप्लेसिस बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपक लिया कैच, वीडियो देख टंग जायेंगी आँखे
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने टी20 करियर का 300वां विकेट लेकर इतिहास रचा. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में यह कमाल करने वाले चहल पहले गेंदबाज हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय को यह कामयाबी हासिल नहीं हुई थी.
युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड करते हुए अपने टी20 में 300 विकेट पूरे किए. इस मुकाबले में उतरने से पहले उनके नाम कुल 299 टी20 विकेट थे और इस 1 विकेट को लेकर ट्रिपल सेंचुरी पूरी की.
युजवेंद्र चहल ने 265वें टी20 मुकाबले में अपने 300 विकेट पूरे किए. भारत की तरफ से खेलते हुए 75 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम कुल 91 विकेट हैं. भारत की तरफ से चहल के बाद टी20 में 287 विकेट लेकर आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. पीयूष चावला ने 275 टी20 विकेट हासिल किए हैं और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं.
सबसे ज्यादा टी20 विकेट हासिल करने वालों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का नाम है. इस खिलाड़ी ने 558 टी20 मुकाबले खेलने के बाद कुल 615 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम आता है. 392 टी20 मुकाबलों में इस फिरकी गेंदबाज ने 530 शिकार किए हैं. 479 टी20 विकेट के साथ वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा जोरदार झटका, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगी गंभीर चोट, आगे खेलना लगभग असंभव