Home News बिहार के इस खूंखार खिलाड़ी ने T20I में चटकाया अपना पहला...

बिहार के इस खूंखार खिलाड़ी ने T20I में चटकाया अपना पहला विकेट, संजू के फिसल गया था कैच, फिर अद्भुत तरीके से लपका कैच, देखें वीडियो

0
बिहार के इस खूंखार खिलाड़ी ने T20I में चटकाया अपना पहला विकेट, संजू के फिसल गया था कैच, फिर अद्भुत तरीके से लपका कैच, देखें वीडियो

Mukesh Kaumar 1st T20I Wicket: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आउट कर अपने टी-20 इंटरनेशनल (T20I) करियर का पहला विकेट हासिल किया.

Mukesh Kaumar 1st T20I Wicket: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आउट कर अपने टी-20 इंटरनेशनल (T20I) करियर का पहला विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मुकेश ने 3.5 ओवर की गेंदबाजी की और 35 रन देकर 1 विकेट लिया. भले ही मुकेश महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने अहम मौके पर पूरन को आउट कर भारत को मैच में वापसी करने का मौका दिया था. लेकिन बाद में भारतीय टीम मैच को बचा पाने में नाकाम रही और 2 विकेट से मैच हार गई.

ऐसे हासिल किया मुकेश ने अपना पहला विकेट

‘बिहारी लाल’ मुकेश ने पूरन को अपनी समझदारी वाली गेंद पर कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. दरअसल, पूरन जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे .ऐसे में ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बुरी तरह से मैच हारेगी. तब 14वें ओवर में मुकेश कुमार को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. इस ओवर में मुकेश के खिलाफ पूरन ने आक्रमक रूख अपनाया था. 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पूरन ने छक्का जमाकर दिखा दिया था कि उनके सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टिकेगा, लेकिन छठी गेंद पर पूरन को मुकेश ने फंसा दिया.

हुआ ये कि आखिरी गेंद को मुकेश ने ऑफ स्टंप की लाइन पर रखते हुए बाहर की तरफ ले गए. ऐसे में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे पूरन ने मौका देखकर ऑफ साइड में जोर लगाकर शॉट मारा लेकिन गैप में गेंद भेजने में नाकाम रहे, जिससे कवर प्वाइंट्स पर खड़े संजू सैमसन ने कैच को लपक लिया.

हालांकि पूरन ने जोर से शॉट मारा था, जिसके कारण सैमसन पहली कोशिश में कैच को लपक नहीं पाए थे. दूसरे प्रयास में सैमसन ने पूरन का कैच लेकर उनकी विस्फोटक पारी का अंत कर दिया. इस तरह से मुकेश को टी-20 इंटरनेशनल का पहला विकेट हासिल हुआ. मुकेश ने अपनी दूसरे मैच में T20I करियर का पहला विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई.

ऐसा था बॉलर का रिएक्शन

कैच लेने के बाद मुकेश कुमार ने इसका जश्न ज्यादा नहीं मनाया, दरअसल, उस समय भारत की टीम हार के दरवाजे पर थी. लेकिन मुकेश ने पूरन को आउट कर भारत को मैच में वापस आने का मौका जरूर दिया था.

पूरन ने मैच में 40 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में पूरन ने 6 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. पूरन को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

 Read Also: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Exit mobile version