Home News Flipkart-Amazon के काल बनी ये सरकारी वेबसाइट, मिल रहा है धुंआधार डिस्काउंट

Flipkart-Amazon के काल बनी ये सरकारी वेबसाइट, मिल रहा है धुंआधार डिस्काउंट

0
This government website was created during the time of Flipkart-Amazon, is getting huge discount

Gem Online Marketplace: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) का दबदबा है. इन दोनों वेबसाइट्स पर लगभग हर तरह का सामान कम कीमत पर उपलब्ध है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वेबसाइट है जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान मिल रहा है? यह वेबसाइट है GeM, जिसका पूरा नाम Government e Marketplace है.

अमेजन-फ्लिपकार्ट से सस्ता मिलता है सामान

यह एक सरकारी वेबसाइट है जो MSME (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेस) को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी. इस वेबसाइट पर MSME द्वारा उत्पादित सामानों को बेचा जाता है. GeM पर सामानों की कीमतें अक्सर अमेजन और फ्लिपकार्ट से कम होती हैं. इसका कारण यह है कि MSME को अपने उत्पादों को बेचने के लिए किसी भी बिचौलिये से नहीं गुजरना पड़ता है. वे सीधे GeM के माध्यम से अपने उत्पादों को बेच सकते हैं.

GeM पर कई तरह के सामान उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:

  •  इलेक्ट्रॉनिक्स
  •  होम और किचन
  •  फैशन
  •  हेल्थ और ब्यूटी
  •  फूड और बेवरेज
  •  और भी बहुत कुछ

GeM से सामान खरीदना बहुत आसान है. आपको बस GeM की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर आप सामानों को खरीदना शुरू कर सकते हैं.

इस वेबसाइट से खरीदने पर कई फायदे भी हैं-

1. कम कीमत में सामान मिल जाता है.
2. सीधे मैन्यूफैक्चरर से खरीददारी.
3. ऑर्डर करना काफी आसान है.

साल 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे में भारत सरकार की GeM वेबसाइट पर 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो अन्य ई-कॉमर्स साइट्स की तुलना में 9.5% सस्ते हैं। इन प्रोडक्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन, फैशन, हेल्थ और ब्यूटी, फूड और बेवरेज आदि शामिल हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई प्रोडक्ट अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर 100 रुपये में उपलब्ध है, तो वह GeM पर 90 रुपये में उपलब्ध होगा.

 Read Also: Australia T20I squad : वर्ल्ड के बीच ऑस्ट्रेल‍िया ने भारत के ख‍िलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Exit mobile version