लंबे और चमकदार बाल पाना चाहती है। लेकिन क्या वाकई किसी को मन चाहे बाल मिल पाते हैं? नहीं, आज के समय में केमिकल वाले शैंपू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से बाल तेजी से खराब हो रहे हैं। इन चीजों का इस्तेमाल न भी किया जाए तो प्रदूषण, धूल मिट्टी और तेज धूप भी बालों को खराब कर सकती है। बालों के फ्रिजीनेस और हेयरफॉल को कम करने के लिए घर में बने शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शैम्पू को बनाने के लिए सभी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल ही किया जाता है।
जानिए घर पर शैम्पू बनाने का तरीका
इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- चावल
- मेथी दाना
- अलसी के बीज
- रीठा
- गोंद कतीरा
- एलोवेरा
जानिए कैसे बनाएं शैम्पू
इस शैम्पू को बनाने के लिए सभी चीजों को पानी में अच्छे से दो से तीन बार के लिए धो लें। फिर 7 से 8 घंटे के लिए इन चीजों को भिगो दें। फिर इन सभी चीजों को पानी में अच्छे से 10-15 मिनट के लिए उबाल लें।उबलने के बाद रीठा के बीज को अलग निकाल दें और फिर इस मिक्स को ठंडा होने के बाद पीस लें। एक थिक पेस्ट तैयार होगा। इस पेस्ट को एक कंटेनर में भरें और फिर बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें। इस शैम्पू को आप हफ्ते भर के लिए स्टोर कर सकते हैं।
Read Also:
- RBI Bank License Cancelled: इस बैंक का लाइसेंस RBI ने किया रद्द, फटाफट चेक करलें कहीं आपका बैंक तो नहीं है इसमें
- Gold Price Today: लगातार तेजी के बाद औंधेमुंह गिरा सोना और चांदी, चेक करें आज का 10 ग्राम का ताजा भाव