Home Entertainment जन्नत की नूर हैं इन भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, देखते ही आपकी...

जन्नत की नूर हैं इन भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, देखते ही आपकी धड़कन करेगी धक धक

0
This Indian cricketer's wife is the light of heaven, your heart will start beating fast on seeing her

जन्नत की नूर हैं इन भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, देखते ही आपकी धड़कन करेगी धक धक ; स्पोर्ट्स की दुनिया की मशहूर टीवी एंकर मयंती लैंगर की खूबसूरती की जमकर चर्चा होती रहती है. स्टार स्पोर्ट्स की एंकर मयंती लैंगर ने अपनी दमदार होस्टिंग से फैंस का दिल जीता है. बता दें कि TV एंकर मयंती लैंगर BCCI के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू और पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं.

खूबसूरती में ‘जन्नत की हूर’ जैसी इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ!

स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे हैं. स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे हैं. मयंती के ससुर और स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. मयंती लैंगर लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लैंगर की बेटी हैं, जिन्होंने यूनाइटेड नेशन (यूएन) में सेवा की थी.

मयंती लैंगर ने अपना ज्यादातर बचपन अमेरिका में बिताया

मयंती लैंगर ने हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) पूरा किया. मयंती को बचपन से ही फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था और उन्होंने इसे स्कूल लेवल पर खेला और इसकी दिल्ली में ट्रेनिंग भी ली थी. मयंती लैंगर ने अपना ज्यादातर बचपन अमेरिका में बिताया जहां उनका पालन-पोषण एक सख्त माहौल में हुआ क्योंकि उनके दादा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं.

मयंती लैंगर के ससुर BCCI के अध्यक्ष

मयंती के ससुर और स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी BCCI के अध्यक्ष हैं. रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2014 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था. तब स्टुअर्ट बिन्नी के टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर उनके पिता रोजर बिन्नी पर पक्षपात के आरोप भी लगते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि तब रोजर बिन्नी भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के सेलेक्टर हुआ करते थे. स्टुअर्ट बिन्नी तब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलने का दावा ठोक चुके थे. उन दिनों जब भी स्टुअर्ट बिन्नी के सेलेक्शन की बात आती थी, तो उनके पिता रोजर बिन्नी पहले ही मीटिंग रूम को छोड़ देते थे.

रोजर बिन्नी मूल रूप से स्‍कॉटलैंड के रहने वाले

मयंती लैंगर के ससुर रोजर बिन्नी एक एंग्लो-इंडियन हैं, जिनका स्कॉलैंड के गहरा नाता रहा है, लेकिन उनका जन्म भारत में ही हुआ है. रोजर बिन्नी मूल रूप से स्‍कॉटलैंड के रहने वाले हैं, फिर उनका परिवार बाद में भारत में आकर बस गया. रोजर बिन्नी ने अपने घरेलू मैदान बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. रोजर बिन्नी इसी के साथ ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन बन गए थे.

मयंती लैंगर के पति हैं स्‍टुअर्ट बिन्नी

रोजर बिन्नी के बेटे और मयंती लैंगर के पति स्‍टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले थे. स्टुअर्ट बिन्‍नी के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी20 में 35 रन और 1 विकेट का रिकॉर्ड है. स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में ही वनडे डेब्यू किया था. स्टुअर्ट बिन्नी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में खेले गए एक टी20 मैच में 6 गेंदों पर 5 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था.

27 अगस्त 2016 को खेले गए टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुइस ने इस खिलाड़ी की बॉलिंग की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. स्टुअर्ट बिन्नी ने उस ओवर में 32 रन लुटाए, जिसमें 5 छक्कों के अलावा एक वाइड और एक सिंगल शामिल था. स्टुअर्ट बिन्नी के लिए वह टी-20 मुकाबला उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ.

Read Also: 

Exit mobile version