Home News Indian Fast Bowling Attcak: इस भारतीय दिग्गज को नंबर-1 बॉलिंग अटैक का...

Indian Fast Bowling Attcak: इस भारतीय दिग्गज को नंबर-1 बॉलिंग अटैक का मिला दर्जा

0
Indian Fast Bowling Attack: This Indian legend got the status of number-1 bowling attack

Indian Fast Bowling Attcak : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ की है. उन्होंने भारत के फास्ट बॉलिंग अटैक को दुनिया में सबसे बेहतर बताया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत के बास वसीम अकरम ने यह बात कही है.

पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा,

‘भारत के तेज गेंदबाज बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ दिखाई दे रहे हैं. इस तेज गेंदबाजी अटैक के लीडर बुमराह हैं, सिराज इसे आगे बढ़ाते हैं और शमी आखिरी कील ठोंक देते हैं.’

गौरतलब है कि लखनऊ में बीती रात (29 अक्टूबर) खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 229 रन बना सकी थी. लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने न केवल इस स्कोर को डिफेंड किया, बल्कि इंग्लैंड को 100 रन के विशाल अंतर से मात दे डाली.

बुमराह-शमी ने चटकाए 7 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद शमी ने आते ही बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को चलता कर दिया. 39 रन पर ही चार विकेट गंवा देने के बाद इंग्लैंड की वापसी नामुमकिन हो गई थी. बाद में भी बुमराह और शमी ने विकेट झटके. दोनों ने मिलके सात विकेट चटकाए.

वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन

अब तक वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उधर, मोहम्मद शमी महज दो मुकाबलों में ही 9 विकेट चटका चुके हैं. मोहम्मद सिराज के नाम भी 6 विकेट हैं.

वसीम ने टीम इंडिया को भी सराहा

वसीम ने भारत-इंग्लैंड मैच के बाद कहा, ‘भारत ने इंग्लैंड को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड ने शुरुआत में लड़ाई तो लड़ी और अच्छी फील्डिंग भी की. लेकिन आखिरी में वे मुकाबला हार गए क्योंकि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के सामने थे.’ वसीम ने कहा, ‘टीम इंडिया में हर बल्लेबाज रन बना रहा है.

सूर्यकुमार अब तक कुछ नहीं कर पाए थे तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने लाजवाब 49 रन की पारी खेल डाली. लखनऊ की पिच पर यह पारी बेहद महत्वपूर्ण रही. बुमराह और कुलदीप ने भी 21 रन जोड़े. इस विकेट पर 21 रन भी 50-60 रन के बराबर थे. कुल मिलाकर भारत के हर खिलाड़ी को परिस्थिति का अंदाजा रहता है और वे उसी हिसाब से खेलते हैं.’

 Read Also: वर्ल्ड कप ही नहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएगी इंग्लैंड, जोस बटलर के उड़े होश

Exit mobile version