Home Sports ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, यहां...

ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, यहां देखें

0
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. ऐसे में रविवार को होने वाला मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल से पहले ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा.

ICC टूर्नामेंट में भारत पर न्यूजीलैंड भारी

ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रन से शिकस्त दी थी. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले गए ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा आज भी कायम है.

वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 10 बार मुकाबला हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीते हैं. एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर दबदबा बनाया हुआ है. दोनों टीमों के बीच हुए सभी तीनों मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत हासिल की है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ है. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फिर से आमने-सामने होंगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 50 वनडे मैचों में भारत को हराया है. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.

और पढ़ें –

Exit mobile version