IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया. टीम इंडिया ये मैच बड़ी आसानी से जीत सकती थी, लेकिन अहम मौके पर उसने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. बता दें कि श्रीलंका का टॉप ऑर्डर भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया था, लेकिन ओपनर पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने 8 विकेट पर 230 रन बनाए. इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा.
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतने के लिए काफी गेंदें बाकी थी. भारत को मैच की आखिरी 18 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 2 विकेट बाकी थे. भारत की पारी के 48वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका गेंदबाजी के लिए आए. भारतीय टीम के लिए उस वक्त क्रीज पर ऑलराउंडर शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज मौजूद थे. शिवम दुबे के पास स्ट्राइक थी और भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. शिवम दुबे ने 48वें ओवर में तीसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया और दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया.
इस वजह से हारी टीम इंडिया नहीं तो जीत थी कन्फर्म
अब यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 15 गेंदों में 1 रन बनाने की जरूरत थी. शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज के रहते 15 गेंदों में 1 रन बनाना बहुत ही आसान काम था. हाथ में 2 विकेट होने के बावजूद शिवम दुबे ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर जल्दबाजी कर दी और अपना विकेट गंवा दिया. शिवम दुबे को अंत तक टिके रहने की जरूरत थी. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शिवम दुबे को LBW आउट कर दिया. इसके बाद फिर अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह क्रीज पर आते ही बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया आखिरी 15 गेंदों में 1 रन भी नहीं बना पाई. शिवम दुबे ने अगर थोड़ा संयम दिखाया होता तो मैच टाई नहीं होता. भारत ने एक तरह से हाथ आया हुआ मैच गंवा दिया.
भारत के लिए अब आगे क्या है रास्ता?
पहला मैच टाई होने के बाद अब यह सीरीज मानों दो वनडे मैचों की ही रह गई है. भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में अगले दोनों वनडे मैच जीतने होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को और तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. ये दोनों ही मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Read Also:
- Honor Magic 6 Pro: 180MP कैमरा वाला धाँसू फोन, जानिए पूरी डिटेल्स
- ICICI Bank New FD Rates: ICICI बैंक ने FD ब्याज दर में किया बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज
- BSNL सिम कार्ड खरीदने वाले को मिलेगी बड़ी सुबिधा, घर बैठे मिलेगा सिम कार्ड