128 GB Smartphone Disadvantages: आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां मार्केट में 128 GB, 256 GB और 512 GB जैसे स्टोरेज मॉडल्स के स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं. इसका आसान सा मतलब यह होता है कि फोन में कितनी इंटरनल स्टोरेज होगी. ऐसे में अगर आप 128 GB वाला मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों यह स्टोरेज मॉडल आपके लिए सही साबित नहीं हो सकता है.
समय के साथ-साथ फोन्स भी एडवांस हो गए हैं. आज कल मोबाइल फोन का यूज सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं, बल्कि डेटा स्टोर करने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में 128 GB वाले मॉडल में अन्य मॉडल्स के मुकाबले स्टोरेज जल्दी भर सकती है, जिससे बाद में आपको दिक्कत हो सकती है.
1. सिस्टम फाइल्स
स्मार्टफोन की स्टोरेज का एक बड़ा सिस्टम फाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम में चला जाता है. अगर आप 128 GB का फोन लेते हैं तो इसमें 22-25 GB का स्पेस सिस्टम फाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम में चला जाता है और आपको 103-106 GB स्टोरेज ही मिल सकती है.
2. हैवी गेम्स
आज के समय में आने वाले कई ऐप्स और गेम्स काफी हैवी हो गए हैं. खासकर बड़े ग्राफिक्स वाले गेम्स का साइज काफी बड़ा होता है, जिससे यह फोन में ज्यादा स्टोरेज कवर कर लेते हैं. कई पॉपुलर गेम्स जैसे BGMI का साइज GB में होता है और बाद में फुल रिसोर्स के साथ डाउनलोड करने पर इसका साइज और भी बढ़ जाता है, जिससे यह 3-4 जीबी की स्टोरेज ले सकता है. अगर आपको गेमिंग का शौक है और आपको दो-तीन ऐसे ही और गेम्स डाउनलोड किए तो स्टोरेज काफी भर सकती है.
3. हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो
सिर्फ ऐप्स और गेम्स का साइज ही नहीं बढ़ा है बल्कि, फोटो और वीडियो का साइज भी काफी बढ़ गया है. फोटोग्राफी के लिए कंपनियां फोन्स में बढ़िया कैमरा देती हैं, जिससे हाई क्वालिटी फोटो खींची जा सकती है और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसे फोन्स डीएसएलआर कैमरे को भी टक्कर दे सकते हैं.
हाई क्वालिटी फोटो देखने में तो अच्छी लगती है लेकिन, उनका साइज काफी बड़ा होता है. हाई क्वालिटी फोटो का साइज 10-15 MB तक जा सकता है. ऐसे में अगर आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उसका साइज 1 GB तक भी जा सकता है. ऐसे में 126 GB की स्टोरेज जल्दी फुल हो सकती है.
4. हर काम के लिए अलग ऐप्स
आज कल ऐप्स की तो भरमार है. हर काम के लिए एक अलग ऐप आ चुका है. ऑनलाइन शॉपिंग, एंटरटेनमेंट से लेकर बच्चों के स्कूल की फीस भरने और ऑफिस के काम के लिए भी अलग ऐप आ चुके हैं. ये ऐप्स फोन में स्टोरेज का एक अच्छा-खासा हिस्सा कवर कर लेती हैं, जिससे बाद में फोन में स्टोरेज की प्रॉब्लम आ सकती है.
5. किनको लेना चाहिए 128 GB वाला फोन?
128 GB स्टोरेज वाला फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जिन्हें ज्यादा डेटा स्टोर नहीं करना होता है या जो फोन का ज्यादातर इस्तेमाल नहीं करते. जिन लोगों को कॉल करने, मैसेज करने, इंटरनेट इस्तेमाल करने जैसे साधारण कामों के लिए फोन की जरूरत होती है उनके लिए 128 GB सही साबित हो सकता है.
[ Note : – हमारे द्वारा आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके इनफार्मेशन को और बढ़ाने के लिए दी गयी है। hindi.informalnewz किसी भी जानकारी के लिए 100% जिम्मेदार नहीं होगा। ]