IPL 2023, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर बीसीसीआई द्वारा 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सही समय पर अपने ओवर खत्म नहीं कर सकीं जिसके चलते आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर जुर्माना लगाया है। आईपीएल ने बयान में कहा,‘धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’
इसे भी पढ़ें – WTC 2023 Final: टीम इंडिया ने किया WTC 2023 Final का ऐलान, IPL में कहर मचाने वाला खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
अब तक इन कप्तानों पर लग चुका जुर्माना
बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक मैच को 3 घंटे 20 मिनट में खत्म करना होता है। लेकिन कई बार टीमें इसका पालन नहीं कर पाती है जिसके चलते पहली बार गलती होने पर कप्तान को फाइन देना पड़ता है। अगर ये गलती दोबारा होती है तो टीम के खिलाड़ियों को भी जुर्माना भरना पड़ता है। अब तक डेविड वॉर्नर, के एल राहुल, संजू सैमसन, फाफ डू प्लेसी और हार्दिक पांड्या को भी ये जुर्माना भरना पड़ा है।
मैच का लेखा-जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के बाद 49/2 का स्कोर पर बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 62 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में पांडे (34) और अक्षर (34) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में हैदराबाद से मयंक ने 49 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने 24* रन की पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
इसे भी पढ़ें – MI vs GT, IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहली जीत का आगाज करने उतरेगी गुजरात जाइंट्स, जानिए पिच रिपोर्ट का हाल