Kennington Oval WTC final 2023: केनिंगटन ओवल, लंदन में ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC फ़ाइनल 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है।
पहले दिन का खेल अब खत्म हो चुका है लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सबको हैरान कर देगा। ये वीडियो अश्विन (Ashwin) का है, जिन्होंने बड़ी ही अजीब हरकत की है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के गेंदबाजों की पिटाई पर अश्विन ने बनाया मजाक
इस मैच (AUS vs IND) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और कूट दिया। कोई ऐसा गेंदबाज नहीं था जिसे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अपना निशाना ना बनाया हो।
भारतीय गेंदबाजों की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि ये सिरफारिश पर फ़ाइनल खेलने के लिए लंदन गए हैं क्योंकि कुछ दिन पहले तक शमी, सिराज और जडेजा आईपीएल 2023(IPL 2023) में तूफ़ान बने हुए थे लेकिन इंग्लैंड जाते ही इनकी हवा टाइट हो गई। या यूं कहें भीगी बिल्ली बन गए।
टीम इंडिया की लाचारी वाली गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान था और तरस खा रहा था तो वहीं, दूसरी तरफ अश्विन (Ashwin) मौज ले रहे थे। भारतीय गेंदबाजों को पिटता देख ये गेंदबाज खुद को हंसने से रोक नहीं पाया और कैमरे पर जमकर ठहाके लगाते हुए दिखाई दिया।
हालांकि, अश्विन (Ashwin) ऐसा करें भी क्यों ना क्योंकि प्लेइंग 11 में उन्हें जगह भी तो नहीं दी गई है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1666482532735651842?s=20
अश्विन को बाहर कर रोहित ने की बड़ी गलती
गौरतलब है कि टॉस के दौरान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने कहा कि जडेजा स्पिनर के तौर पर खेलेंगे और अश्विन (Ashwin) जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल वाला फैसला है लेकिन परिस्थति को देखकर ये फैसला लिया गया है। हालांकि, मैच के मौजूदा समीकरण को देखें तो रोहित ने अपना सिर पत्थर पर दे मारा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड(Ashwin’s record against Australia) जहाँ अच्छा है तो जडेजा का कुछ खास भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 42 पारियों में 114 विकेट चटकाए हैं। वहीं, जडेजा ने 31 पारियों में मात्र 85 विकेट ही हासिल किये हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी अश्विन (Ashwin) जैसे खिलाड़ी को बाहर किये जाने पर हैरानी जता चुके हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर ये कह दिया है कि भारत ने बहुत बड़ी गलती की है। हालांकि, ये उनकी निजी सोच है।